Flipkart Loss Widening: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आपने ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart के बारे में जरुर सुना होगा. यह देश के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स में से एक है. हाल ही में खबर आयी है जिससे पता चला है कि Flipkart को साल 2021-2022 के दौरान कंपनी को 7,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस नुकसान की जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी एक सूचना के जरिये दी.
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart का घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये हो गया. यह वित्तीय परिणाम कंपनी की बिजनेस-टू-बिजनेस (बीटूबी) इकाई फ्लिपकार्ट इंडिया और बी2सी (कंपनी और ग्राहक के बीच) ई-कॉमर्स इकाई फ्लिपकार्ट इंटरनेट के प्रदर्शन पर आधारित है.
Flipkart ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी और बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में दोनों इकाइयों का संयुक्त घाटा 5,352 करोड़ रुपये था. फ्लिपकार्ट इंटरनेट का घाटा वित्त वर्ष 2020-21 में 2,907 करोड़ रुपये था, जो 2021-22 में बढ़कर 4,399 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसमें Flipkart समूह की कंपनियां जैसे Mynta, Instakart आदि का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है. हालांकि, फ्लिपकार्ट की शुद्ध आय 2021-2022 में लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर लगभग 61,836 करोड़ रुपये हो गयी. इसमें फ्लिपकार्ट इंडिया ने 51,176 करोड़ रुपये का योगदान दिया और फ्लिपकार्ट इंटरनेट का योगदान 10,660 करोड़ रुपये रहा.
वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में ई-कॉमर्स कंपनी की संयुक्त शुद्ध आय 51,465 करोड़ रुपये थी. इसमें फ्लिपकार्ट इंडिया और फ्लिपकार्ट इंटरनेट का योगदान क्रमशः 43,349 करोड़ रुपये और 8,116 करोड़ रुपये था. इस संबंध में भेजे गए सवाल का कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.