President Visit in Deoghar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देवघर पहुंच रही हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. बाबा मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति के देवघर आगमन के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूरी विधि व्यवस्था एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया जाना है. ऐसे में सोमवार के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है.
आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा सुबह नौ बजे से दोपहर 03:30 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बाबा मंदिर प्रांगण में प्रवेश निषेध किया गया हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कार्यक्रम के बाद आम दिनों की तरह श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर खोल दिए जाएंगे. साथ ही श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन की ओर से निवेदन किया गया है कि वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सोमवार को दर्शन पूजन के लिए इसी अनुसार अपनी योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े
स्थापना दिवस की मुख्य अतिथि हैं राष्ट्रपति
बताते चलें कि राज्य स्थापना दिवस की मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड आना हो रहा है. वे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू भी जाएंगी. उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का झारखंड का यह पहला कार्यक्रम होगा.