12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में आपसी विवाद के दौरान फायरिंग, युवक के पांव में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

नवादा जिले में सामवार की सुबह गोलीबारी की घटना हुई है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत अंतर्गत मंझला सेम गांव में हुई है. आपसी विवाद में हुई इस गोलीबारी में एक युवक के बाएं पैर में गोली लगी है. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

नवादा. नवादा जिले में सामवार की सुबह गोलीबारी की घटना हुई है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत अंतर्गत मंझला सेम गांव में हुई है. आपसी विवाद में हुई इस गोलीबारी में एक युवक के बाएं पैर में गोली लगी है. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और एसडीएच प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया है. वैसे युवक की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

पिन्टू कुमार के घुटने के नीचे गोली लगी

एसडीएच प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि घायल युवक मंझला सेम गांव के रामधनी यादव का पुत्र पिन्टू कुमार है. पिन्टू कुमार के घुटने के नीचे गोली लगी है. वो खतरे से बाहर है. गोलाबारी होने और इस गोलीबार में एक युवक के घायल होने की सूचना थाने को सूचना दे दी गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष सह रजौली थाने के इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने कहा कि गोली लगने के कारणों के बारे में बता पाना मुश्किल है. मामले की जांच की जा रही है.

अब तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं

सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, घायल युवक को सदर अस्पताल रेफर किया जा चुका था. पुलिस उससे बयान लेने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में किसी ने अब तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. अगर घटना को लेकर आवेदन मिलता है तो जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें