23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है सोनम कपूर के बेटे का कमरा, इस थीम को किया गया है फॉलो,INSIDE PICS

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा इसी साल माता- पिता बने हैं. सोनम औऱ आनन्द ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है. हालांकि अभी तक कपल ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है. एक्ट्रेस ने कुछ तसवीरें शेयर की है जो वायरल हो रही है.

Undefined
शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है सोनम कपूर के बेटे का कमरा, इस थीम को किया गया है फॉलो,inside pics 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के लिए ये साल बेहद खास रहा है. सोनम औऱ आनन्द माता-पिता बने है और उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है.

Undefined
शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है सोनम कपूर के बेटे का कमरा, इस थीम को किया गया है फॉलो,inside pics 7

सोनम कपूर ने अपने बेटे की नर्सरी की इनसाइड तसवीरें पोस्ट की है. ये तसवीरें उनके मुंबई स्थित बेटे के कमरे की है. उसके कमरे के लिए उन्होंने व्हाइट औऱ ग्रे थीम रखा है. साथ ही प्रकृति की कई स्केच दीवारों पर बनवाया है.

Undefined
शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है सोनम कपूर के बेटे का कमरा, इस थीम को किया गया है फॉलो,inside pics 8

सोनम कपूर ने नर्सरी के लिए लकड़ी के फर्नीचर को भी चुना. कमरे की सजवाट काफी अच्छे से की गई है. कमरे में बड़ी- बड़ी खिड़कियां भी दिख रही है.

Undefined
शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है सोनम कपूर के बेटे का कमरा, इस थीम को किया गया है फॉलो,inside pics 9

कमरे के फर्श पर खिलौन रखे हुए दिख रहे है. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह पोस्ट उन लोगों के लिए एक प्रशंसा पोस्ट है जिन्होंने मेरी मां की मदद की और मैंने अपने बच्चे के आगमन के लिए सब कुछ एक साथ रखा.

Undefined
शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है सोनम कपूर के बेटे का कमरा, इस थीम को किया गया है फॉलो,inside pics 10

सोनम कपूर ने अपने बेटे का कमरा बहुत ही खूबसूरती से सजाया है. उन्होंने हर एक चीज का ख्याल रखा है. कमरे को अन्य चीजों के साथ लैंप, सॉफ्टटॉय और फोटो फ्रेम से भी सजाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें