21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी को चलाने के लिए खोले जा रहे 38 अध्ययन केंद्र, ये कोर्स किये जायेंगे शामिल

झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी (खुला विवि) को चलाने के लिए 38 अध्ययन केंद्र खोले जा रहे हैं. राज्य सरकार व विवि की ओर से इसकी स्वीकृति दी गयी है. उक्त अध्ययन केंद्रों के खुलने से कोई भी व्यक्ति विवि द्वारा निर्धारित कोर्स के लिए नजदीक के केंद्र से संपर्क कर सकेंगे

झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी (खुला विवि) को चलाने के लिए 38 अध्ययन केंद्र खोले जा रहे हैं. राज्य सरकार व विवि की ओर से इसकी स्वीकृति दी गयी है. उक्त अध्ययन केंद्रों के खुलने से कोई भी व्यक्ति विवि द्वारा निर्धारित कोर्स के लिए नजदीक के केंद्र से संपर्क कर सकेंगे. विवि के कुलपति डॉ टीएन साहू व रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम प्रसाद सिंह ने बताया कि अध्ययन केंद्र कार्य करने लगा है. विवि में शुरू किये गये 27 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए शुल्क भी तय किये गये हैं. नामांकन के लिए 30 नवंबर तक चांसलर पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं.

कुल 27 कोर्स विवि में पढ़ाये जायेंगे

फिलहाल छह-छह माह के छह सर्टिफिकेट, 12-12 माह के 16 डिप्लोमा और 18-18 माह के पांच पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किये गये हैं. स्नातक व स्नातकोत्तर के कोर्स यूजीसी से स्वीकृति मिलते ही शुरू होंगे. सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स प्लस टू के बाद और पीजी डिप्लोमा कोर्स स्नातक पास कर सकेंगे.

ये कोर्स किये जायेंगे शामिल

  • सर्टिफिकेट कोर्स : इ कॉमर्स, लीगल अवेयरनेस, रूरल डेवलपमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन और अमानत एंड सर्वेयिंग कोर्स.

  • पीजी डिप्लोमा कोर्स : ई- मैनेजमेंट, एचआर, रूरल डेवलपमेंट, आइटी और कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स.

  • डिप्लोमा कोर्स : कंप्यूटर एप्लिकेशन, मैनेजमेंट, जीआइएस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, रीजनल लैंग्वेज, उर्दू लैंग्वेज, काउंसेलिंग, डिजिटल मार्केटिंग, हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर, बीएड असिस्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, नेचुरोपैथी, योगा, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग व रूरल मैनेजमेंट कोर्स.

Also Read: रांची में Tribal Youth Festival 2022 का शानदार आगाज, एक से बढ़कर एक नागपुरी गीतों पर थिरके युवा मंडली
रांची जिले में स्वीकृत विवि के अध्ययन केंद्र

स्टडी सेंटर- जगह- जिला

  • राजीव प्रा आइटीआइ- टाटीसिलवे- रांची

  • साकेत इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल- अनगड़ा- रांची

  • ज्ञानोदय एजुकेशन- सामलौंग- रांची इमा एकेडमी-हिंदपीढ़ी-रांची

  • डॉ वाइएन एजुकेशनल सेंटर- मांडर- रांची

  • क्राफ्ट प्रा आइटीआइ- रातू रोड- रांची

  • टेक्निकल एजुकेशन- नेवरी विकास- रांची

  • कौशमी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट- नरकोपी चान्हो- रांची

  • अमानत अली फाउंडेशन- बुंडू- रांची

  • झारखंड एजुकेशन सेंटर- कांके- रांची

  • उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज- केदल- रांची

  • बेथेसदा वीमेंस इंटर कॉलेज- कोनका रोड- रांची

  • दून एजुकेशन सेंटर- मोरहाबादी- रांची

  • बियांड टेक्निकल इंस्टीट्यूट- बरियातू रोड- रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें