25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Municipal Elections: इसी महीने हो सकती है नगर निकाय चुनाव की घोषणा

Jharkhand Municipal Elections: राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने शनिवार को सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव पूर्व सभी कार्यों को 20 नवंबर के पहले समाप्त करने के निर्देश दिये. चुनाव की घोषणा नवंबर में ही हो सकती है.

Jharkhand Municipal Elections: राज्य में नगर निकाय चुनाव की घोषणा नवंबर में ही हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने शनिवार को सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव पूर्व सभी कार्यों को 20 नवंबर के पहले समाप्त करने के निर्देश दिये. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके बाद कभी भी चुनाव की घोषणा की जा सकती है.

निर्वाचन आयुक्त ने मतदान केंद्र, मतदाता सूची, स्ट्रांग रूम, काउंटिंग सेंटर व अन्य तैयारियों से संबंधित सभी काम तीन-चार दिनों में खत्म करने के निर्देश दिये हैं. चुनाव में लगनेवाले मैनपावर की जानकारी ली. सभी जिलों को आवश्यकतानुसार वाहनों का इंतजाम करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने सभी जिलों को चुनाव में खर्च करने के लिए राशि का आकलन उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी फोर्स का आकलन कर आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया. जिलों को गत चुनाव में व्यय लेखा जमा नहीं करनेवाले प्रत्याशियों की सूची 17 नवंबर तक देने को कहा गया.

Also Read: झारखंड बनने के बाद थर्ड ग्रेड में इतने लोगों को मिलीं नौकरियां, फोर्थ ग्रेड सिर्फ ठेके पर
एक साथ होगा निकायों का चुनाव

राज्य के सभी 49 नगर निकायों में एक साथ चुनाव कराया जाना है. निकायों में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदाता सूची व आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन, वार्डों का परिसीमन, बूथों का गठन, स्ट्रांग रूम बनाने जैसी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार चुनाव की घोषणा करेगी.

नगर निगम

  • रांची

  • आदित्यपुर

  • चास

  • देवघर

  • धनबाद

  • गिरिडीह

  • हजारीबाग

  • मानगो

  • मेदिनीनगर

नगर परिषद

  • विश्रामपुर

  • चाईबासा

  • चक्रधरपुर

  • चतरा

  • चिरकुंडा

  • दुमका

  • गढ़वा

  • गोड्डा

  • गुमला

  • झुमरीतिलैया

  • जुगसलाई

  • कपाली

  • लोहरदगा

  • मधुपुर

  • मिहिजाम

  • पाकुड़

  • फुसरो

  • रामगढ़

  • साहिबगंज

  • सिमडेगा

नगर पंचायत

  • बचरा

  • बड़कीसरैया

  • बड़हरवा

  • बासुकीनाथ

  • बुंडू

  • चाकुिलया

  • छतरपुर

  • धनबाद

  • डोमचांच

  • हरिहरगज

  • हुसैनाबाद

  • जामताड़ा

  • खूंटी

  • कोडरमा

  • लातेहार

  • महागामा

  • मझिआंव

  • नगरऊंटारी

  • राजमहल

  • सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें