13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे ने 35 लाख हड़पे, 50 लाख की फिरौती मांगी, FIR दर्ज

आशियाना के मानस नगर निवासी अभिषेक यादव ने अनुराग पर 35 लाख रुपये हड़पने और घर में घुसकर 50 लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप लगाया है.

Lucknow News: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के खिलाफ राजधानी में एफआईआर दर्ज की गई है. अनुराग पर आशियाना थाने में धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है.

आशियाना के मानस नगर निवासी अभिषेक यादव ने अनुराग पर 35 लाख रुपये हड़पने और घर में घुसकर 50 लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप लगाया है. अभिषेक के मुताबिक वह अनुराग के जिम में एमडी थे. एग्रीमेंट के मुताबिक, जिम के मुनाफे का 10 प्रतिशत भी उन्हें दिया जाना था. लेकिन, अनुराग ने न तो सैलरी दी और न ही मुनाफे में हिस्सा.

अभिषेक के मुताबिक अनुराग के कहने पर उसने 11 लाख रुपये की मशीन का भुगतान भी स्वयं किया. ये रुपये भी अनुराग ने नहीं लौटाए. कोरोना के दौरान जिम बंद रहा. इसके बाद दोबारा शुरू होने के बाद भी अनुराग ने रुपये नहीं दिए और झांसा देता रहा. रुपये मांगने पर आरोपित ने धमकी दी और इस वर्ष अगस्त माह में अनुराग ने उसे मिलने के लिए बुलाया और उनकी गाड़ी की चाभी छीन ली. इस दौरान अनुराग के साथी भी उसके साथ मौजूद थे.

तहरीर के मुताबिक अभिषेक ने किसी तरह अपनी जान बचायी. इसके बाद 15 अगस्त को अनुराग ने अभिषेक के घर पहुंचकर उसे असलहा से धमकाया और 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. परेशान होकर पीड़ित ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. एसीपी कैंट अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें