World’s Biggest Jackpot: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स ने लॉटरी में 2.04 बिलियन डॉलर (लगभग 165 अरब रुपये) का पावरबॉल जैकपॉट जीता है. इसे विश्व इतिहास का सबसे बड़ा लॉटरी जैकपॉट बताया जा रहा है. खास बात यह है कि इस पावरबॉल जैकपॉट के पिछले 40 ड्रॉ बे-नतीजा रहे थे. वहीं, इस ड्रॉ के दौरान लॉटरी के सभी 6 नंबरों के मिलने की संभावना 29.22 करोड़ में मात्र 1 थी.
POWERBALL Winning Numbers
— California Lottery (@calottery) November 8, 2022
Monday, November 7, 2022
10-33-41-47-56-Power-10https://t.co/vmdtLP8nsj
लॉटरी का लकी नंबर ये रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लॉटरी जीतनेवाले शख्स के बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. अब तक यह शख्स किसी के सामने नहीं आया है. लॉटरी की वेबसाइट ने बताया कि पावरबॉल गेम में सफेद बॉल पर लकी नंबर 10, 33, 41, 47 और 56 अंकित थे. लाल रंग की बॉल पर लकी नंबर 10 अंकित था. 16500 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले ने जोस सर्विस सेंटर, अल्टाडना, कैलिफोर्निया से लकी टिकट खरीदा था.
Also Read: Satta Matka या Lottery जीतने पर कितना TAX लगता है?एक बार में मिलेंगे 8250 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लॉटरी कंपनी ने बताया है कि इनामी राशि पाने के लिए विजेता के सामने दो प्रक्रियाओं में से किसी एक काे चुनने का विकल्प दिया जाता है. अगर विजेता एक बार में सारी रकम ले लेता है, तो उसे केवल 8250 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, विजेता अगर दो बार में पैसे लेता है तो उसे पूरे 16500 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें ट्विस्ट यह है कि रकम की दूसरी किस्त के लिए विजेता को 29 वर्षों का इंतजार करना पड़ेगा.
Also Read: How To Play Satta Matka: सट्टा मटका क्या है? कैसे खेलते हैं यह गेम? यहां जाने सबकुछDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.