22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 3 और उम्मीदवारों की 15वीं सूची, सभी 182 प्रत्याशी घोषित

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तीन और उम्मीदवारों की 15वीं सूची जारी कर दी है. इसी के साथ AAP ने गुजरात विधानसभा के लिए सभी 182 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन और उम्मीदवारों की पंद्रहवीं सूची जारी की है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा के लिए सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

जानिए किसे कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी की ओर से आज जारी की गई सूची में मातर विधानसभा सीट (Matar Assembly Seat) से महिपात सिंह (Mahipat Singh) का टिकट काटकर लाल जी परमार को पार्टी ने अपना नया उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सिधपुर विधानसभा सीट से महेंद्र सिंह राजपूत को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि, उधाना विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने महेंद्र सिंह पाटील को टिकट दिया है.


गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने झोंकी पूरी ताकत

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि गुजरात में इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल फिलहाल में कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सत्ता में आने पर कई गारंटी देने का वादा किया है.

2017 के चुनाव में AAP के सभी 29 उम्मीदवारों की जब्त हो गयी थी जमानत

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के सभी 29 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. हालांकि, पार्टी का दावा है कि वह अब गुजरात के लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो गयी है. AAP ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले 2014 के लोकसभा चुनावों में भी गुजरात की 26 संसदीय क्षेत्रों में से 24 पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, उसके प्रत्याशियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जिसके बाद पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुजरात से दूर रही थी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: BJP ने जारी की 6 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें