पटना: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कॉलेजों के सामने प्रत्याशी और उनके समर्थक घंटों खड़े दिख रहे हैं. अपने पक्ष में वोट के लिए छात्र और छात्राओं से अपील करते दिख रहे हैं. वहीं, इस दौरान प्रत्याशी छात्र-छात्राओं के सामने मिन्नतें मांगते दिख रहे हैं.
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी दल के समर्थक और प्रत्याशी प्रचार करते दिख रहे हैं. सभी दल के समर्थक अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं. कॉलेज के गेट पर घंटों खड़े दिख रहे हैं. छात्र और छात्राओं से मिन्नतें मांगते दिख रहे हैं. वहीं, इन सब के बीच छात्र और छात्राओं को खूब लाभ मिल रहा है. इसके लिए प्रत्याशियों के तरफ से कई तरह की फ्री में स्टाल भी लगवाए गए हैं. जहां उन्हें फ्री में चाट, गोलगप्पा, चाउमिन सहित कई तरह की खाने पीने की चीजों की ऑफर है.
पटना वूमेन कॉलेज के गेट के सामने आज भी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ रही. इस दौरान सभी प्रत्याशी छात्रा से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते दिख रहे थे. इन दिनों उनकी अहमियत खूब बढ़ गई है. वहीं, इसको लेकर छात्रा भी डाउट में हैं कि किसे वो वोट दें. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट देने की बात कह रहे हैं. सभी अपने- अपने एजेंडा को पूरा करने की भी बात कह रहे हैं. वहीं, कुछ छात्राओं ने कहा कि सबके ऑफरों का हम आनन्द लेंगे लेकिन वोट तो मुद्दे के आधार पर ही करेंगी.
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के साथ ही चुनावी वादों की भी शुरुआत हो गयी है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. वहीं, शुक्रवार देर शाम स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया है. छात्र संघ चुनाव के लिए 10 नवंबर तक नामांकन दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों के आवेदन की जांच हुई. जांच के बाद सेंट्रल पैनल के तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. अध्यक्ष पद के लिए एआइडीएसओ के अभिलेख कुमार व उपाध्यक्ष पद के लिए विवेक कुमार ज्योति का नामांकन रद्द हो गया है. ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए प्रेम लता कुमारी का नामांकन रद्द हुआ है. अब सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.