पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा ह
महिला कॉलेज के सामने फ्री में गोलगप्पे-चाट और मोमो के साथ बिरयानी तक खिलाये जा रहे हैं. छात्र नेताओं द्वारा पटना जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को गोलगप्पे ,मोमो खाने के लिए तमाम दुकानों को फ्री कर दिया गया है.
पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को गोलगप्पे ,मोमो खाने के लिए तमाम दुकानों को फ्री कर दिया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्राएं गोलगप्पे और मोमो का मजा लेती दिखीं.
छात्र नेताओं द्वारा कॉलेज की छात्राओं को गोलगप्पे और बिरयानी बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की गई. इस तस्वीर में भी आप देख सकते है.
कॉलेज के पास दो दिनों से आइसक्रीम और गोलगप्पे फ्री में खिलाये जा रहे हैं. इसके साथ सभी छात्र संगठन चुनाव प्रचार में जुटे हुए है.
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को है. है. छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों का नाम व संबंधित जानकारियां छात्रों को साझा कर रहे है. चुनाव में अपना समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.
छात्र संगठन चुनाव प्रचार में प्रिंटेड मटेरियल का उपयोग कर रहे हैं. जबकि छात्र संघ चुनाव में प्रिंटेड मटेरियल का उपयोग करना मना है.