13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीएसपी रैंक के 40 अफसरों की आज से की जायेगी तैनाती

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएसपी रैंक के 40 अफसरों की तैनाती शनिवार से होगी. इनमें 25 की तैनाती रांची जिला में और 15 की खूंटी जिला में की गयी है.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएसपी रैंक के 40 अफसरों की तैनाती शनिवार से होगी. इनमें 25 की तैनाती रांची जिला में और 15 की खूंटी जिला में की गयी है. यह तैनाती 15 नवंबर तक कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए की गयी है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

डीएसपी रैंक के जिन अफसरों की तैनाती रांची जिला में की गयी गयी है, उनमें जैप- 02 से मनोज कुमार महतो, जैप सात से राज कुमार मेहता, जैप आठ से दीपक कुमार और बेनेडिक्ट मरांडी, जैप- 09 से विजय कुमार कुशवाहा, जैप- 10 से सुमनगिनी नाग और यशोधरा, रांची जिला से प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय, आइटीएस से अमिता लकड़ा, आइआरबी तीन से अरुण कुमार तिर्की, राम सामद, बिरेंद्र बाड़ा, आइआरबी चार से नोवेल कुजूर, प्रदीप पॉल कच्छप, आइआरबी पांच से अशोक कुमार सिंह, सीआइडी से नीरज सिंह, विशेष शाखा से अजय कुमार सिन्हा, वरुण देवगम,

एसटीएफ से ज्ञान रंजन, गुमला से प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार, हजारीबाग से रोहित रंजन, चाईबासा से सुरेश प्रसाद यादव, बोकारो से रोहित रजवार, चतरा से धनंजय कुमार राय, सीआइडी से तौकिर आलम शामिल हैं. इसके अलावा खूंटी जिला में डीएसपी रैंक के अफसरों में विनोद महतो, दीप नारायण, तालो सोरेन, परमप्यारे खलखो, महावीर शिलानंद, अनुदीप सिंह,

सियाशरण प्रसाद, अरविंद कुमार, अनूप कुमार बड़ाइक, प्रमोद कुमार मिश्र, तारामणि बाखला, रेमेजियुस टोप्पो, आशुतोष कुमार सत्यम, ओम प्रकाश और वरुण रजक की तैनाती की गयी है. इधर, पुलिस अधिकारी एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक के रूट में सुरक्षा के विशेष इंतजाम में जुट गये हैं. इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया है. रूट लाइन के ऊंचे भवनों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें