11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Global Summit 2023: CM योगी समेत 16 मंत्री करेंगे 20 देशों का दौरा, 10 लाख करोड़ निवेश लाने का लक्ष्य

यह समिट राजधानी लखनऊ में वर्ष 2023 में 10 से 12 फरवरी तक होनी है. इसके जरिए योगी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश यूपी में लाने का लक्ष्य रखा है.

Lucknow News: यूपी के आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में जुटी है. सरकार की नजर देश और विदेश के बड़े निवेशकों पर हैं, जिनसे एमओयू के जरिए यूपी में बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जा सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा हों. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम इस महीने पूंजी निवेश लाने को 20 अलग-अलग देशों की यात्रा पर रवाना होगी.

मुख्यमंत्री उद्योग व कारोबार के बड़े गंतव्य लंदन, न्यूयार्क, डैलेस, शिकागो व सैनफ्रांसिस्को का दौरा करेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न देशों में जाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों व कंपनियों को आमंत्रित करना व यूपी में निवेश के लिए तैयार करना है. यह समिट राजधानी लखनऊ में वर्ष 2023 में 10 से 12 फरवरी तक होनी है. इसके जरिए योगी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश यूपी में लाने का लक्ष्य रखा है.

मुख्यमंत्री के अलावा जाने वाले मंत्री भी अलग अलग दिन विदेशों का दौरा कर कम्पनियों के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे और यूपी में निवेश को लेकर उनसे चर्चा करेंगे. सीएम योगी अमेरिका और ब्रिटेन की पहली यात्रा पर निकलेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पेरिस और बृजेश पाठक ब्राजील जाएंगे. हर समूह में दो मंत्री रखे गए हैं जो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय शहरों में निवेशकों से मुलाकात कर यूपी में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराएंगे. इस दौरान वैश्विक स्तर पर यूपी की ब्रांडिंग भी की जाएगी.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एक से 5 दिसम्बर तक दुबई और आबूधाबी में रहेंगे. औद्यौगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद म्यूनिख, ब्रसेल्स, स्टॉकहोम, पोर्ट लुईस और जोहांसबर्ग की यात्रा करेंगे. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे. मंत्रियों के अलावा चौबीस से अधिक आईएएस और यूपी इन्वेस्टमेंट समिट के अधिकारी भी विदेश यात्रा पर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें