Twitter Blue Tick Subscription Suspended: ट्विटर अधिग्रहण को लगभग 2 हफ्ते पूरे हो चुके हैं. इन में प्लेटफार्म पर कई तरह के बदलाव किये गए. Elon Musk ने Twitter को खरीदने के बाद उसके टॉप लेवल मैनेजमेंट में बदलाव किया और इसके साथ ही वेरिफाइड अकाउंट्स से प्रतिमाह 8 डॉलर के हिसाब से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वसूलने की भी बात कही. बता दें कंपनी के तरफ से लिए गए इस फैसले को कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन, अब अचानक से कंपनी ने इस फीचर को अस्थायी रूप से बंद भी कर दिया है. इस सर्विस को बंद करने के पीछे कंपनी ने प्लैटफॉर्म पर मौजूद फेक वेरिफाइड अकाउंट्स को जिम्मेदार ठहराया है.
Twitter ने कुछ ही दिनों पहले अपने प्लैटफॉर्म पर बदलाव करते हुए Blue Tick सब्सक्रिप्शन फीचर को जोड़ा था. इसके लिए ब्लू टिक यूजर्स को प्रतिमाह के हिसाब से 8 डॉलर्स की राशि चुकानी पड़ती है. लेकिन, अचानक से कंपनी ने अपने इस फीचर को ट्विटर पर बंद कर दिया है. आखिर ऐसा क्यों किया गया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर शुरू किये जाने के बाद प्लैटफॉर्म पर काफी तेजी से फेक अकाउंट्स बढ़ गए हैं. जिस वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है.
बता दें ब्लू टिक की सुविधा पहले केवल गिने-चुने लोगों जैसे कि सेलिब्रिटी, पॉलिटिशंस और पत्रकारों को ही दी जाती थी लेकिन, Twitter अधिग्रहण के बाद इस सर्विस को उन सभी लोगों के लिए मुहैय्या करा दिया गया था जो भी इस सर्विस के लिए 8 डॉलर्स की राशि का भुगतान करने के लिए तैयार हैं. Twitter पर बढे इन फर्जी अकाउंट्स ने कंपनी को दोबारा अपने फैसले पर विचार करने पर मजबूर कर दिया है.
Elon Musk ने फर्जी खातों की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल प्लैटफॉर्म पर दो तरह के ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट्स मौजूद हैं, पहला जो जाने माने सेलिब्रिटी, पत्रकार, पॉलिटिशियन इत्यादि फील्ड से आते हैं वहीं दूसरे वेरिफाइड अकाउंट्स में वे सभी आते हैं जिन्होंने 8 डॉलर्स चुकाकर इस सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन ली है.
एक्सपर्ट्स की अगर माने तो Elon Musk द्वारा किया गया 44 बिलियन डॉलर्स का यह डील उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ है और एलन मस्क को इस बात का अंदाजा अब लग रहा है. बीते दिनों Elon Musk ने अपने Tesla के काफी शेयर की बिक्री भी कर दी है.बता दें बीते दिनों कई बड़ी कंपनियों ने Twitter पर अपने विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी है. Elon Musk ने इस बारे में अपने कर्मचारियों को जानकारी देते हुए यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही दीवालिया भी हो सकती है.