Reliance Jio Annual Plan Offers: रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई तरह के रीचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. बार-बार रीचार्ज कराने से बचने के लिए आप जियो का एन्युअल रीचार्ज प्लान चुन सकते हैं. रिलायंस जियो 2999 रुपये, 2879 रुपये और 2545 रुपये के एन्युअल प्लान पेश करती है. हम आपको 2999 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं, जिसमें डेली 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है और इसके लिए आपका प्रतिमाह खर्च 250 रुपये से भी कम आता है. आइए जानें इस प्लान के बारे में-
रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले एन्युअल प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. इस प्लान में रोजाना 2.5 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. कुल मिलाकर जियो का यह प्लान सालभर की वैलिडिटी के दौरान 912.5GB डेटा ऑफर करता है. इसके साथ ही, जियो के इस सालाना प्लान में सालभर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जियो के इस प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए Disney Plus Hotstar ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. साथ ही, जियो टीवी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है.
Also Read: Cheapest Jio Recharge: खत्म हो गया जियो इंटरनेट? ऐसे पाएं सस्ता 4G Data
रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में 2999 रुपये वाले प्लान के अलावा, दो अौर एन्युअल प्लान आते हैं. ये जियो का 2879 रुपये वाला प्लान और जियो का 2545 रुपये वाला प्लान है. आइए बारी-बारी से जान लेते हैं इन प्लान्स के डीटेल्स-
रिलायंस जियो का 2879 रुपये वाला प्लान यूजर्स को 365 दिनों के लिए हर दिन 2 GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस हिसाब से कुल 730 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का फायदा भी मिलता है.
जियो के 2545 रुपये वाले रुपये वाले प्लान में कंपनी जियो यूजर्स को 336 दिनों के लिए हर दिन 1.5 GB डेटा ऑफर कर रही है. इस तरह यह प्लान कुल 504GB डेटा देता है. इसके साथ ही, कंपनी इस प्लान में डेली 100 SMS और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है.
Also Read: JIO का यह प्लान हो गया सस्ता, मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी और 180GB डेटा