17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Sales: फेस्टिव सीजन में बढ़ी कारों की डिमांड, बिकी इतनी गाड़ियां

पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 54,154 इकाई हो गई. यात्री वाहन, तिपहिया वाहन और दोपहिया वाहन की कुल बिक्री मिलाकर पिछले महीने 19,23,032 वाहन बिके जो अक्टूबर 2021 की 18,10,856 इकाइयों की तुलना में छह फीसदी अधिक है.

Car Sales Report: त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री अक्टूबर 2022 में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 2,91,113 इकाई पर पहुंच गयी.

वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है.

अक्टूबर 2021 में 2,26,353 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति करायी गयी थी. वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी अक्टूबर, 2022 में दो प्रतिशत बढ़कर 15,77,694 इकाई हो गई.

Also Read: Toyota ने भारत में बंद कर दी यह कार, कभी Maruti की कॉम्पैक्ट SUV को देती थी टक्कर

सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा, त्योहारों के दौरान मांग में वृद्धि और बाजार धारणा अच्छी होने से अक्टूबर में बिक्री भी अच्छी रही, विशेषकर यात्री वाहनों की.

उन्होंने बताया कि ऊंची मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने ग्रामीण बाजार को को ज्यादा प्रभावित किया है, इसलिए दो पहिया वाहन श्रेणी में वृद्धि मामूली रही.

पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 54,154 इकाई हो गई. यात्री वाहन, तिपहिया वाहन और दोपहिया वाहन की कुल बिक्री मिलाकर पिछले महीने 19,23,032 वाहन बिके जो अक्टूबर 2021 की 18,10,856 इकाइयों की तुलना में छह फीसदी अधिक है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें