16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University Election: नामांकन के साथ ही विवि की गरमाई राजनीति, वोटरों ने कहा- जो काम करेगा जीतेगा

Patna University Election: पटना विवि में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन खत्म होते ही राजनीति काफी गर्म हो गयी है. शुक्रवार को सुबह 9 बजे से विवि कैंपस में चुनाव प्रचार शुरू हो गए. विवि में सभी पदों के लिए चुनाव 19 नवंबर को होना है. इसके लिए सभी छात्र संघ ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं.

Patna University Election: पटना विवि में छात्र संघ के लिए नामांकन खत्म होने के बाद कैंपस की राजनीति काफी गरम हो गयी है. चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवार वोटरों को रिझाने के लिए चाट-गोलगप्पा के साथ चाउमीन तक की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ में वादों की लंबी लिस्ट भी दे रहे हैं. दूसरी तरफ वोटर छात्रों का कहना है कि उनके लिए कॉलेज में बेहतर शिक्षा सबसे जरूरी है. इसके लिए जो छात्र संघ काम करेगा वो जीतेगा. जिस उम्मीदवार में वादों को पूरा करने का दम होगा वो ही चुनाव जीतेगा. चुनाव में सेंट्रल पैलन के लिए 44 व काउंसेलर के लिए 80 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.

Also Read: PU Election LIVE: ABVP ने चलाया सघन चुनाव प्रचार अभियान,वोटरों को दिया हर मुद्दे पर साथ निभाने का आश्वासन

14 को जारी होगी फाइनल सूची

पटना विवि छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव व कोषाध्यक्ष के पदों पर चुनाव होंगे. इसके साथ ही, 26 काउंसेलर के पदों के लिए भी चुनाव होंगे. नामांकन की स्क्रुटनी का काम खत्म होने के साथ ही, शुक्रवार की शाम फाइनल सूची जारी की गयी है. इसके साथ ही, शनिवार को आपत्ति का दावा पेश किया जाएगा. 14 नवंबर को आपत्ति के बाद फाइन सूची जारी होगी. 17 नवंबर को प्रेसीडेंशियल डिबेट होगा और 19 नवंबर की सुबह आठ बजे से दिन में दो बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद उसी दिन शाम को वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

Also Read: PU Election 2022: NSUI से काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ रही आभा ने कहा- किसी को तो आगे आना ही होगा

सभी छात्र दिखा रहे हैं दम

पटना विवि में छात्रों के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए सभी छात्र संघ अपना दमखम दिखा रहे हैं. कैंडर के साथ चुनाव लड़ रही एबीवीपी का कहना है कि उसकी जीत इस बार निश्चित है. वहीं मैदान में कांग्रेस का छात्र संघ एनएसयूआई, एआईएसएफ, जाप के साथ जदयू और राजद ने भी सीधे अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. छात्रों के बीच सुरक्षा, कॉलेज में पढ़ाई, रेगुलर सेशन, और महिला सुरक्षा मुख्य मुद्दा है. इसके साथ ही, हॉस्टल में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर व्यवस्था भी एक मुख्य मुद्दा है. वहीं लाइब्रेरी की सुविधा 24 घंटे शुरू करने के मुद्दे पर भी छात्र संघ चुनाव लड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें