टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, जिन्हें हाल ही में क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी में देखा गया था, उनका आज निधन हो गया है. एक्ट्रेस महज 46 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. वह जिम में थे, जिसके बाद अचानक से गिर गए. जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उनके निधन से फैंस के साथ-साथ सेलेब्स काफी दुखी है. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धांत अब इस दुनिया में नहीं रहे.
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने इरा संग पहली शादी की थी. हालांकि बहुत दिनों तक उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चला और दोनों ने 2015 में एक दूसरे से तलाक ले लिया. पहली शादी से उनकी एक बेटी थी. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एलेसिया के साथ दूसरी शादी की. एलेसिया राउत से उनका एक बेटा था.
सिद्धांत टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सिद्धांत पिछले 21 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव थे. उन्होंने सीरियल कुसुम के साथ अपनी शुरुआत की थी. उन्हें कसौटी जिंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था. आखिरी बार उन्होंने जिद्दी दिल माने ना में मेजर परम शेरगिल की भूमिका निभाई. एक्टर को चर्चित सीरियल कुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.
Also Read: Siddhaanth Surryavanshi: जिम में वर्कआउट के दौरान सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन,जय भानुशाली ने जताया दुख
सिद्धांत ने मॉडल, वीजे और फैशन कोरियोग्राफर एलेसिया राउत से शादी की थी. वह वर्तमान में फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता की आधिकारिक रैंप-वॉक ट्रेनर हैं. वह अक्षय कुमार की ओर से होस्ट किए गए फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी (सीजन 4) में एक प्रतियोगी थीं. वह अपना खुद का प्रशिक्षण संस्थान कोकोबेरी की मालिक है, जहां वह मॉडलिंग और पेजेंट के लिए लड़कियों को प्रशिक्षित करती थी.