Patna University Students Union Election: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को होना है. इसको लेकर विश्वविद्यालय के छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इन इब के बीच चुनाव से पहले मृत्युंजय कुमार उर्फ आर्यन राय ने पटना लॉ कॉलेज से काउंसिलर पद पर निर्विरोध जीत दर्ज किया है.
पटना लॉ कॉलेज से काउंसिलर पद पर निर्विरोध जीत दर्ज करने के बाद मृत्युंजय कुमार उर्फ आर्यन राय वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव से मिलने के लिए पहुंचे. जहां तेजप्रताप ने आर्यन को जीत की बधाई देते हुए, उनको मिठाई खिलाई. तेजप्रताप ने कहा कि वे छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम करते रहते हैं. तेजप्रताप ने कहा कि छात्र राजनीति में आज ऐसे युवाओं की जरूरत है. जो आने वाले समय में बिहार और देश की राजनीति में अलग मुकाम हासिल कर सके.
बता दें कि टना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव 19 नवंबर को होना है और इसी दिन मतों की गिनती की प्रकिया भी पूरी हो जाएगी. छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार छात्र संघ का चुनाव भी बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि बिहार की राजनीति में तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी चुनाव में एंट्री मार ली है. यह पहला मौका है जब पीयू छात्र संघ चुनाव में औवैसी की पार्टी से समर्थित उम्मीदवार भी मैदान में उतरी हैं. पार्टी ने शबा कुतुब को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. शबा एमएससी सांख्यिकी की छात्रा हैं.
औवैसी की पार्टी से समर्थित उम्मीदवार शबा कुतुब का मुकाबला वैसे तो सभी एबीवीपी, एनएसयूआई, छात्र जदयू समेत सभी छात्र संगठनों से होगा. लेकि छात्र राजद को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. क्योंकि छात्र राजद के भी कोर वोटर यादव और मुस्लिम स्टूडेंट्स हैं. वहीं, ओवैसी की पार्टी भी मुस्लिम वोटों को रिझाने में लगी है.