Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के टांडा सिकंदरपुर गांव में दबंगों ने किसान की कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया. इसके बाद खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर अपनी गेंहू की फसल की बुबाई कर दी. इसका कृषि भूमि के बुजुर्ग मालिक ने परिजनों के साथ विरोध किया. जिसके चलते दबंगों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोप है. इस दौरान किसान की मौत हो गई, जबकि बेटे घायल हैं. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
घटना टांडा सिकंदरपुर गांव की है. इस संबंध में देहात की फरीदपुर थाना पुलिस का कहना है कि, किसान टाकन लाल मौर्य (55 वर्ष) का 4 बीघा कृषि भूमि को लेकर गांव के लाल नत्थू से काफी समय से विवाद चल रहा था. फरीदपुर तहसील की राजस्व विभाग की टीम ने जांच करने के बाद टाकन लाल का खेत बताया था. मगर, इसके बाद भी आरोपी नत्थू लाल और उसका बेटा मनमोहन खेत पर कब्जा नहीं करने दे रहे थे.
दोनों पार्टियों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. नत्थू लाल ने खेत की जुताई कराकर गेहूं की फसल की बुवाई कर दी. यह बात पता चलने पर टाकन लाल बेटों के साथ खेत पर पहुंचे.उन्होंने नत्थू लाल का विरोध किया. मगर खेत की जुताई कर रहे नत्थू लाल और उनके बेटे मनमोहन पर ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का आरोप है. इसके साथ ही ठाकुर लाल के बेटे राजवीर और धर्मपाल घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना पर फरीदपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी है. हत्या के बाद गांव में तनाव है. मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही बदला लेने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली