Maharashtra: बाघ को देखने के लिए अक्सर लोग जू में जाते है. लेकिन क्या जब आप मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और आपको दर्शन को रास्ते पर बाघ के. दिल की धड़कन बढ़ जाएगी, हाथ-पांव फूलने लगेंगे और दिमाग सोचने की स्थिति में नहीं रहेगा. ठीक ऐसी ही घटना हुई है महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जहां आए दिन लोग एक बाघ के आतंक से बहुत ज्यादा परेशान है. बताया जा रहा है कि रिहायशी इलाकों के आसपास एक बाघ को अक्सर घूमने हुए देखा जा रहा है.
मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति के लिए उसके जीवन का यह आखिरी वॉक बन गया जब उसने अपने सामने एक बाघ देख लिया. बताया जा रहा है कि सामने अचानक बाघ आ जाने से युवक को दिल का दौरा पड़ गया और वहीं, उसकी मौत हो गयी. युवक का नाम प्रवीण मराठे है जो रोजाना की तरह अपनी कार से शहर के बाहरी परिसर में गया और सड़क किनारे अपनी कार खडी कर मॉर्निंग वॉक करने लगा. वॉक करके जब युवक वापस लौट रहा था तभी अचानक उसके सामने बाघ आ खड़ा हुआ.
बाघ को देखते ही प्रवीण के होश उड़ गए और धड़कन इतनी ज्यादा तेज हो गयी कि उसे उसी वक्त दिल का दौरा पड़ गया और उसकी जान चली गयी. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सड़क किनारे एक युवक अधमरी हालत में पड़ा हुआ था लेकिन उसकी सांसें चल रही थी. जब लोगों ने उसे इस हालत में देखा तो तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन वहां पहुंचने में एम्बुलेंस को करीब 2 घंटे का समय लग गया. इसके बाद आसपास वालों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. जब पुलिस वहां पहुंचती तबटक युवक की जान चली गयी थी.
लोगों का कहना है कि एक बाघ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक युवक से उसका सामना हो गया जिसके बाद युवक इस कदर सदमे में चल गया कि उसे हार्ट अटैक का गया और उसकी जान चली गयी. बताया जा रहा है कि उस इलाके में आमतौर पर कई लोगों ने एक बाघको विचरण करते देखा है. लोगों के भीतर इसका बहुत ज्यादा खौफ समाता जा रहा है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के होने की पुष्टि जरूर की है लेकिन इसपर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.