24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tips And Tricks: इस तरह बनायें Google Photos ऑटोमैटिक शेयर्ड एल्बम, ये हैं आसान स्टेप्स

अगर आप एक Android यूजर हैं तो आपने अपने स्मार्टफोन में Google Photos का आइकन तो देखा ही होगा. इसी आइकन के अंदर हमारे सभी फोटोज और वीडियोज सेव होते हैं. गूगल फोटोज के अंदर आपको शेयर्ड एल्बम बनाने की सुविधा भी मिलती है. इस एल्बम में आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ अपना अलग एल्बम क्रिएट कर सकते हैं.

Google Photos Tips and Tricks: अगर आप एक Android यूजर हैं तो आपने अपने स्मार्टफोन में Google Photos का आइकन तो देखा ही होगा. जब भी हम कोई फोटो क्लिक करते हैं या फिर कोई वीडियो बनाते हैं तो वह इसी फोल्डर में जाकर सेव होता है. गूगल फोटो हमारे फोटो ढूंढने के प्रोसेस को आसान बना देता है. यह ऑटोमैटिकली हमारे स्मार्टफोन में एलबम्स बनाता है और हर एल्बम या फिर फोल्डर में अलग-अलग तरह के डॉक्युमेंट्स सेव होते हैं. आज हम आपको Google Photos के अंदर Shared Album बनाने के बारे में सिखाने वाले हैं.

Shared Album क्या है

शेयर्ड एल्बम की अगर बात करें तो यह हमें आजादी देता है किसी भी पर्टिकुलर व्यक्ति, ट्रिप और पालतू जानवर के साथ खींचे गए तस्वीरों को एक ही जगह पर संग्रहित करने रखने की. अगर आप इस एल्बम को क्रिएट कर लेते हैं तो जब भी आप उस व्यक्ति या फिर पालतू जानवर के साथ कोई तस्वीर क्लिक करेंगे वह खुद ब खुद उस फोल्डर या फिर एल्बम में जाकर सेव हो जाएगा. आप अगर चाहें तो इस फोल्डर से अनचाहे फोटोज और वीडियोज को मैन्युअली चुनकर हटा भी सकते हैं. आप अगर चाहें तो इस फोल्डर को लिंक की मदद से किसी और के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

अपने पसंदीदा लोगों और जानवरों के साथ इस तरह क्रिएट करें शेयर्ड एल्बम

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Photos App को ओपन कर लें

  • आपको स्क्रीन के नीचे की तरफ Sharing का टैब दिखाई देगा

  • वहां मौजूद Create a shared album ऑप्शन पर क्लिक कर लें

  • ऑप्शंस में से People and Pets को चुन लें

  • इसके बाद आपको उस व्यक्ति या फिर जानवर को चुन लेना होगा जिसे आप उस एल्बम में शामिल करना चाहते हैं.

  • इस एल्बम के क्रिएट हो जाने के बाद जब भी उस एल्बम में नये फोटोज जोड़े जाएंगे आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा

  • Confirm बटन पर क्लिक कर दें

  • इसके बाद Share ऑप्शन पर क्लिक करके लिंक की मदद से किसी भी व्यक्ति को इनविटेशन भेज दें

चुनिंदा फोटोज के साथ इस तरह क्रिएट करें Shared Album

  • अपने स्मार्टफोन में Google Photos App को ओपन कर लें

  • नीचे दिए गए Sharing बटन पर क्लिक कर दें

  • इसके बाद Create a shared album ऑप्शन को चुन लें

  • इसके बाद Select Photos ऑप्शन को चुन लें

  • बनाई गई लिस्ट से प्रत्येक फोटो का चयन करें. आप व्यक्तियों, पसंदीदा, वीडियो, सेल्फी, स्क्रीनशॉट और अन्य चीजों की खोज भी कर सकते हैं.

  • इसके बाद Add बटन पर क्लिक कर दें

  • किसी भी मैसेजिंग ऐप की मदद से आप अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ एक लिंक के जरिये इस एल्बम को शेयर कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें