17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर वैशाली पुलिस ने चस्पाया नोटिस, जानें क्या है मामला

Bhojpuri Actress Akshara Singh: भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह ने कथित रूप से वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार में परफॉर्म किया था. कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन किया गया था.

Akshara Singh: भोजपुरी की सुपर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की ग्रह दशा इन दिनों ठीक नहीं चली रही है. हाल ही में अक्षरा सिंह का एक कथित MMS वायरल हुआ था. अभी यह मामला शांत ही हुआ था कि अब अक्षरा सिंह एक बार फिर से एक पुराने वीडियो के मामले में फंसती हुई नजर आ रही है. दरअसल, वैशाली पुलिस ने अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर एक नोटिस चस्पाया है. अक्षरा पर आरोप है कि साल 2021 में कोरोना काल के दौरान कथित रूप से एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी वायरल वीडियो के आधार पर अक्षरा समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक साल 2021 में भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह ने कथित रूप से वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार में परफॉर्म किया था. कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन किया गया था. कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के बॉर्डीगार्ड ने सरकारी हथियार से फायरिंग भी की थी. जिसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, सरकारी बॉडीगार्ड अमित कुमार और अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया गया था. इस मामले में अक्षरा सिंह को छोड़कर सभी लोगों ने कोर्ट से जमानत ले ली है. इसी को लेकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर एक नोटिस इश्तेहार चस्पाया है.

Undefined
अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर वैशाली पुलिस ने चस्पाया नोटिस, जानें क्या है मामला 2
कुर्की जब्ती को लेकर चस्पाया गया है नोटिस

कोर्ट द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि अक्षरा सिंह तय समय पर कोर्ट में हाजिर नहीं होती हैं, तो कोर्ट के आदेश पर अक्षरा सिंह के घर की कुर्की जब्ती की जा सकती है. इस मामले में अक्षरा सिंह की ओर से बयान नहीं आया है. मामले को लेकर देसरी थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर नोटिस चस्पाया गया है. अगर अक्षरा सिंह इसके बाद भी कोर्ट में तय समय पर हाजिर नहीं होती हैं, तो कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई यानी कुर्की जब्ती की जाएगी.

24 मार्च 2021 का है मामला

बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर 24 मार्च 2021 को लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पांच नामजद सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था. मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने बाद में अन्य आरोपियों का नाम हटा दिया था. जबकि बाहुबली मुन्ना शुक्ला और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार के द्वारा फायरिंग करने की बात सही साबित हुयी थी. जिसके बाद मुन्ना शुक्ला और बॉर्डीगार्ड अमित सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं, अक्षरा सिंह, विधायक अन्नू शुक्ला और एक अन्य के खिलाफ कोविड गाइडलाइंस का उल्लंधन करने का आरोप सही पाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें