1. रोहिणी आचार्य लालू यादव को देंगी किडनी
लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी देंगी. इसके लिए 24 नवंबर को लालू यादव सिंगापुर जाएंगे
2. तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर दिया बयान
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नौकरी को लेकर कहा कि राज्य में जल्द ही लाख नौकरी दी जाएगी
3. उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी को बताया असफल
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने वैशाली में कहा कि राज्य में शराबबंदी पूर्ण रूप से सफल नहीं है.
4. छात्रसंघ चुनाव के रंग में रंगा पटना विश्वविद्यालय
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तिथि थी. ऐसे में अब पूरा विश्वविद्यालय कैंपस चुनाव के माहौल में रम गया है.
5. फरार आइपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ रेड नोटिस
15 अक्टूबर से फरार गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ अब कानूनी शिकंजा कस दिया गया है. उनके रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है
6. भूकंपरोधी घर बनाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
बिहार में भूकंपरोधी मकान बनाने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार आम लोगों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
7. निबंधन विभाग के AIG के ठिकाना पर छापेमारी
बिहार में निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार के तीन ठिकानों पटना, मुजफ्फरपुर और सीवान में विजिलेन्स की टीम ने रेड मारी
8. बिहार में अगले 43 दिन चलेगा रोजगार मेला
बिहार में 23 दिसंबर तक राज्यभर में 31 रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस को लेकर नियोजन विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया है
9. सोनपुर मेले में देशभर से जुटेंगे कलाकार
सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेले में आने वाले लोगों के लिए इस बार पांच दिसबंर तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
10. हीट ज़ोन में बदल रहा बिहार
सूखे की विभीषिका के लिए चर्चित दक्षिण बिहार की तरह बाढ़ क्षेत्र उत्तरी बिहार भी अब तपने लगा है. यह निष्कर्ष आइएमडी पटना के एक विशेष अध्ययन से सामने आया