बिहार में नीतीश कुमार द्वारा लागू किए गए शरबबंदी की सफलता का बार बार दावा किया जाता है. लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ही अब शरबबंदी को असफल बता दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिर्फ सरकार के चाहने से शराबबंदी नहीं होगी. जब तक जनता नहीं चाहेगी शराबबंदी सफल नहीं हो सकती. इसलिए अगर में शराबबंदी सफल होने का दावा करूं तो यह गलत होगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तिथि है. छात्रसंघ का चुनाव 19 नवंबर को होगा. कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. प्रत्याशी भी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है. वहीं, विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां जोर शोर से पार्टियां भी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के बेरोजगार युवकों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, आज 10 नवंबर से लेकर आगामी 23 दिसंबर तक यानी अगले 43 दिनों के अंदर राज्यभर में 31 रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए नियोजन विभाग ने जिलावार कैलेंडर जारी कर दिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन शराबबंदी के कारण पुलिस और माफियों के बीच चलने वाली इस धड़-पकड़ में इंसान तो जेल की चक्की पिसते ही है, अब जानवर भी चक्की पिसने को मजबूर हैं. ताजा मामला राज्य के गोपालगंज जिले का है जहां शराबबंदी मामले में 9 महीने की सजा काटने के बाद दो बैल हीरा और मोती आजाद हो सकें हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मिस्र के शर्म-अल-शेख में छह नवंबर से शुरू हुए पर्यावरण सम्मेलन में बिहार दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निबटने के गुर बतायेगा. यह सम्मेलन 18 नवंबर तक चलेगा. इसमें 198 देशों और प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं से निपटने को लेकर मंथन कर रहे हैं. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव कर रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बक्सर सेंट्रल जेल में कैदियों को जेल से छूटने के बाद रोजगार शुरू करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सजा पूरी करने के बाद बंदियों को पुनः समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कारा प्रशासन के द्वारा पहल की जा रही है. पहले बैच में 35 कैदियों को गोपालन तथा केंचुआ खाद निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त बंदी जेल से बाहर आने के बाद बैंक के द्वारा ऋण प्राप्त कर रोजगार करेंगे. प्रशिक्षक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान बक्सर की तरफ से देकर कैदियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
आर्थिक अपराध इकाई ने गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. 15 अक्टूबर से फरार चल रहे 2011 बैच के इस आइपीएस के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल का रुख किया है. इओयू को आशंका है कि आदित्य कुमार विदेश भाग सकते हैं. अपने जालसाज दोस्त को फर्जी चीफ जस्टिस बनाकर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को फोन करने और अपने ऊपर लगे शराबबंदी से जुड़े केस को हटवाने के मामले में अदालत की ओर से जारी गैर ज़मानती वारंट के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई ने इंटरपोल वारंट जारी करने की मांग की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में फिर एकबार भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर निगरानी का डंडा चला है. इस बार विजलेंस के निशाने पर निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार चढ़े हैं. जिनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मुजफ्फरपुर में तैनात AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड की गयी है. उनके मुजफ्फरपुर स्थित आवास समेत पटना और सीवान के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के नवादा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के 6 लोगों ने जीवन से तंग आकर जहर खा लिया. इसमें परिवार के मुखिया समेत 5 लोगों की मौत (Nawada Suicide Case) हो गयी है जबकि एक सदस्य की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उक्त परिवार रजौली का रहने वाला था और नवादा में कारोबार करता था. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक भूकंप के तीन झटके महसूस हुए. बिहार की इसकी तीव्रता बेहद कम रही. इसकी वजह से बिहार में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू में था. काठमांडू क्षेत्र में जानमाल का काफी नुकसान बताया जा रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)