आज वीडियो कॉलिंग और वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं. जहां वेबकेम के सहारे हम कभी भी किसी से बात कर सकते हैं. लेकिन जब हमें कहीं वेबकेम पर मीटिंग लेनी होती है, तब हमरे सामने ऑपश्न कम होते हैं. वहीं, लैपटॉप में तो इनबिल्ट कैमरे के सहारे हम वेबकेम की जरूरतों को पूरा कर लेते है, लेकिन जब कंप्यूटर (Desktop) की सहायता लेनी हो, तब हमें परेशानी होने लगती है.
डिजिटलीकरण के दौर में कोई भी व्यक्ती ऐसा नहीं है, जिसके पास मोबाइल फोन न हो. ऐसे में हम अपने मोबाइल फोन को ही वेबकेम बना लेते है. इस खबर में हम आपको कुछ आसान स्टेप बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने मोबाइल फोन को ही वेबकेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल वेबकेम के रूप में करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करने की जरूरत है. सबसे पहले अपने मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा. अगर आपके पास एंड्रायड फोन, आईफोन या फिर कंप्यूटर है, तो इसके जरिए आप ऐप को इंस्टॉल करें. वेबकेम के लिए आपको कैमो ऐप या ड्रॉइडकैम ऐप या उसका क्लाइंट वर्जन इंस्टॉलर का इस्तेमाल करना होगा. यह ऐप आपको मोबाइल फोन और डेस्कटॉप दोनों में इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद ही आप वीडियो कॉलिंग और वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आसानी से कर सकते हैं.
ऐपलिकेशन के इंस्टॉल होने के तुरंत बाद आप मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला यूएसबी केवल की सहायता से अपने पीसी में कनेक्ट करें. अब आपको कुछ विकल्प नजर आएंगे. यहां डेवलपर और कैमरे के विकल्प का चरण कर क्लिक करें. इसके बाद अपनो मोबाइल को डेस्कटॉप में इंस्टॉल किए गए ऐप से कनेक्ट करें. यहां फिर से आपको विकल्प देेखने को मिलेगा, जिसके बाद आप USB का विकल्प चुनें और वीडियो और ऑडियो के ऑप्शन को चुन लें. बताए गए स्टेप करते ही आपके पीसी में एक नया विंडो खुलेगा, जिसके बाद आपका कैमरा और ऑडियो चालू हो जाएगा. अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.