Jharkhand News: राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा ने खूंटपानी प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंडल अध्यक्ष सुदामा हायबुरु की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया. धरना में पहुंचे जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में घोटाला व भ्रष्टाचार सीमा पार कर चुका है. सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम जनता भुगत रही है.
सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त
जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार मुफ्त बिजली, 5 लाख युवाओं को रोजगार, पढ़े-लिखे युवाओं को हर माह बेरोजगारी भत्ता, दो लाख का किसान ऋण माफी जैसे अनेक वादे कर सत्ता में आयी है, परंतु इसे पूरा करने में नाकाम रही. आने वाले दिनों में राज्य की जनता सरकार से हिसाब लेगी. बीडीओ कार्यालय में जनता का काम नहीं हो रहा है. सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त है.
जन आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम है सरकार
पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कहा कि राज्य सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही. प्रखंड कार्यालय से लेकर राज्य सचिवालय तक भ्रष्टाचार हावी है. जनता का काम नहीं हो रहा है. राज्य सरकार के पास नीति व नीयत की कमी है. जन समस्याओं पर सुनवाई नहीं हो रही है.
इन्होंने सभा को किया संबोधित
धरना प्रदर्शन को जिला उपाध्यक्ष सिदेश्वर बानरा, मांगता गोप, हेमंत केशरी ने भी संबोधित किया. धरना में सोनाराम कुम्हार, सानो गोप, कोकिल केशरी, नारायण बानरा, सुभाष पाडेया, झंडा हायबुरु, विन्दर दोराय, सॉन्ग जरिका, बागुन मेलगांडी, मानसिंह तिऊ, मालती बोदरा, लक्ष्मी बिरुली के अलावा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : अजय महतो, खूंटपानी