17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने फिर दोहराया- कुछ दिनों में मिलेंगी लाखों नौकरियां, इससे बिहार के युवाओं में जगी उम्मीद

बिहार में रोजगार अभी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कई बार बयान दे चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने बिहार जल्द लाखों नौकरियां मिलने की बात कही है. इससे बिहार के युवाओं में एक उम्मीद जगी है.

पटना. महागठबंधन सरकार रोजगार को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. कई विभाग वैकेंसी निकाल भी चुके हैं और कई विभाग इसकी तैयारी में भी जुटे हुए हैं. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार में रोजगार के मुद्दे पर बात की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि नयी सरकार का तीन महीना बुधवार को पूरा हो चुका है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपने प्रण के अनुसार नौकरी देने का शुरू किया गया है. इस बयान के बाद बिहार के युवाओं में रोजगार को लेकर एक उम्मीद जगी है.

‘कुछ दिनों में लाखों नौकरियां मिलेंगी’

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 10 अगस्त, 2022 को नयी सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 20 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी. इसके लिए सरकार काम कर रही है. कुछ दिनों में लाखों नौकरियां मिलेंगी. इसके लिए बहाली की प्रक्रिया बेहतर बनायी जायेगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि उनके अधीन मंत्रालयों में कितनी पदें खाली हैं? यह बताना चाहिए.

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे थे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने यह बातें बुधवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नवचयनित सहायक प्राध्यापक (असैनिक) एवं पंचायती राज विभाग के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहीं. इस कार्यक्रम का आयोजन सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में किया गया था. वहीं, तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार के युवाओं एक बार फिर रोजगार को लेकर उम्मीद जगी है. इसको लेकर काफी उत्साहित हैं.

रोजगार को लेकर बिहार के युवाओं में जगी एक उम्मीद

बता दें कि बिहार में रोजगार अभी सबसे बड़ा मुद्दा है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा था. तेजस्वी यादव 2020 विधानसभा चुनाव में ही बिहार में 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी. ये मुद्दा काफी प्रभावी रहा. वहीं, महागठबंधन की दोबारा से सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार की बात कही. इस बयान के बाद से ही सरकार रोजगार को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. इससे रोजगार को लेकर युवाओं में एक उम्मीद जगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें