17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ginger Tea: सर्दियों में पीते हैं अदरक वाली चाय? हो सकती है सेहत संबंधी ये परेशानी

Ginger Tea: अदरक की चाय पीना सर्दियों के मौसम में लगभग हर किसी को पसंद होता है. इसके फायदे भी हैं लेकिन यदि अदरक का सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए तो इससे सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचता है.

Ginger Tea: अदरक वाली चाय ज्यादातर लोगों को बेहद पसंद होती है. खासतौर पर सर्दियों में हर कोई अदरक वाली चाय पीना (Ginger Tea) पसंद करता है. घर से लेकर बाहर तक की अदरक की चाय लोगों को इनदिनों में कुछ ज्यादा ही पसंद आती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि अदरक की चाय का बहुत ज्यादा सेवन शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. यहां तक की इसकी वजह से आप बीमार भी पड़ सकते हैं. वैसे तो चाय अदरक के अलावा इलाइची वाली ही क्यों न हो या किसी भी तरह की हो चाय का बहुत ज्यादा सेवन सेहत के लिए हमेशा ही हानिकारक होता है. लेकिन आपको अगर अदरक वाली चाय पसंद है तो इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको पूरी जानकारी होनी जरूरी है.

अदरक खाने के फायदे और नुकसान क्या हैं? (Advantages And Disadvantages Of Eating Ginger)

एक दिन में 5 ग्राम से ज्यादा अदरक का सेवन हो सकता है नुकसान दायक. जानें अदरक खाने के फायदे और नुकसान क्या है-

  • कोई भी व्यक्ति पूरे दिन में 5 ग्राम अदरक का सेवन कर सकता है. लेकिन इससे ज्यादा अदरक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर कर सकता है.

  • अदरक की चाय पीना पसंद है तो एक कप चाय में ¼ चम्मच अदरक काफी होता है.

  • अगर इससे ज्यादा मात्रा में रोजाना किसी न किसी तरह से अदक का सेवन कर रहे हैं तो अपको सतर्क रहने की जरूरत है.

  • ज्यादा अदरक के सेवन से ब्लड शुगर का लेवल कम हो सकता है.

  • इसके अलावा पेट में जलन की परेशानी भी शुरू हो सकती है.

  • डॉक्टरों के अनुसार ज्यादा अदरक के सेवन से कम नींद की समस्या भी पैदा हो सकती है.

  • साथ ही एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है.

  • ज्यादा अदरक की चाय पेट में ज्यादा गैस बनाती है.

  • वहीं जिन लोगों को हाई ब्लडप्रेशर या बीपी की शिकायत है उन्हें उचित मात्रा में अदरक लेना फायदेमंद होता है.

  • जिनका बीपी लो या कम रहता है उन्होंने अदरक जरा सी भी मात्रा में लिया तो उनकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है.

Also Read: Yoga For Weight Loss: बेली फैट कम करने के लिए करें ये योग आसन

  • अदरक में खून को पतला कर देने का गुण होता है. ऐसे में कम बीपी वालों का बीपी और कम हो सकता है.

  • अदरक का बहुत ज्यादा सेवन ब्लड शुगर लेवल को भी कम करता है.

  • हाई शुगर के मरीजों को भी इसके सेवन में सतर्क रहने की जरूरत होती है क्योंकि इसके ज्यादा सेवन से ब्लड शुगर लेवन अचानक कम हो सकता है. जिससे हाइपो ग्लाइसीमिया की स्थिति पैदा हो सकती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें