पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के लिए गुरुवार का दिन काल साबित हुआ. चक्ररधरपुर के कई इलाकों में अहले सुबह से ही अप्रिय घटनाएं घटी हैं. कुसुमगंज में फैक्ट्री की दीवार गिरने से लगभग सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं सोनवा रोड में कार और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली है.
कुसुमकुंज में फैक्ट्री की बाउंड्री गिरने से लाखों का हुआ नुकसान
चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 20 कुसुम कुंज में कमला गुड़ाखू फैक्ट्री का दीवार गिर जाने से 3 बाइक, एक स्कूटी समेत 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में गुरुवार की सुबह पीड़ित परिवार के सदस्य दीपेश कोया ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक को कई बार कहा गया कि दीवार को दुरुस्त करें. लेकिन फैक्ट्री के मालिक ध्यान नहीं दिया. दीवार गिरने से 3 बाइक, एक स्कूटी, दो साइकिल, एक जनरेटर, एक ड्रिल मशीन, एक ओल्डिंग मशीन, 40 हजार का प्लाई बोर्ड, दुकान का शोकेस दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि 20 कीमती लड़ाने वाले मुर्गे दबकर मर गए हैं. जिसमें करीब 7 लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है.
कार और बाइक की सीधी भिडंत में दो लोग घायल
चक्रधरपुर सोनुवा रोड में कार व बाइक में जोरदार भिडंत होने से देवर भाभी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक सुबह मुरहातू गांव निवासी तुरी जोंकों अपनी भाभी पानमती जोंकों को बाइक में बैठा कर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान सोनूवा रोड के कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल के समीप कार व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में देवर तुरी जोंकों को सिर व शरीर में गंभीर चोट लगी है. जबकि भाभी के सिर में चोट लगी है.
रेलवे ट्रैक के समीप पोल से लटकर कर की आत्महत्या
चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे डबलिंग कॉलोनी के रेलवे ट्रक समीप पोल संख्या 312/ 27 में 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. घटना सुबह की बताई जा रही है. सूचना पाकर रेलवे पुलिस बल एवं चक्रधरपुर थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. मृतक अपने गले में लाल रंग का गमछा को फांसी का फंदा बनाकर झूल गया. इधर पुलिस अज्ञात व्यक्ति की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इधर पुलिस पंचनामा करते हुए मृतक की पहचान करने में जुट गई है. लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति को मार कर टांग दिया गया है.