Dhanbad News: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से शुरू हो गयी है. नये वोटरों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू की गयी. इधर, राजकीय पॉलिटेक्निक में स्ट्रॉन्ग रूम बनेगा. नगर निगम धनबाद के 55 वार्ड व नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्ड का इवीएम राजकीय पॉलिटेक्निक में रखा जायेगा. यहां वोटों की गिनती (मतगणना) भी होगी. उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया : राज्य निर्वाचन आयोग ने राजकीय पॉलिटेक्निक में स्ट्रॉन्ग रूम बनाने पर अपनी सहमति दे दी है. पिछला नगर निगम चुनाव के समय भी राजकीय पॉलिटेक्निक में ही स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया था. चुनाव को लेकर जिला स्तर से सारी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
नगर निगम चुनाव के लिए 923 बूथ बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों (बूथ) के भौतिक सत्यापन की जिम्मेवारी स्थानीय बीडीओ व सीओ को दी दी गयी है. बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, बेंच-कुर्सी की स्थिति के बारे में भी रिपोर्ट देने को कहा गया है. बूथों तक पहुंचने के लिए सड़कों की स्थिति. आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ता का ब्योरा भी मांगा गया है. बूथों में रैंप की स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है.
Also Read: धनबाद के SNMMCH का हाल-बेहाल, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की है घोर कमी
धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने बुधवार को सरायढेला क्षेत्र के कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया. बूथों की वस्तु स्थिति देखी. शहर के अन्य बूथों का भी भौतिक सत्यापन के बाद उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
नगर निगम चुनाव को लेकर सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम मांगा गया है. धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए 923 बूथ बनाये गये हैं. लिहाजा चुनाव ड्यूटी में काफी संख्या में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिला प्रशासन ने सभी विभाग से अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची मांगी है ताकि उन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया जा सके.