15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: बिना दवा के लालू यादव ने दर्द को कराया ‘छूमंतर’, जानें काइरोप्रैक्टिक किन रोगों का है अचूक इलाज

Patna में हाल के दिनों में काइरोप्रैक्टिक इलाज पद्दति पर लोगों का भरोसा काफी ज्यादा बढ़ा है. शरीर के पूराने से पूराने दर्द की ये अचूक दवा है. हालांकि ये इलाज की पद्दति कोई नया तरीका नहीं है. सदियों से ऐसे इलाज होता आया है. बस वर्तमान युग में हम इसे भूलते चले गए.

Patna में हाल के दिनों में काइरोप्रैक्टिक इलाज पद्दति पर लोगों का भरोसा काफी ज्यादा बढ़ा है. शरीर के पूराने से पूराने दर्द की ये अचूक दवा है. काइरोप्रैक्टिक विशेषज्ञ डॉ रजनीश कांत बताते हैं कि इस विधि से इलाज कराने के लिए उनके पास पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं. लोगों का भरोसा इस पद्दति से इलाज में काफी ज्यादा बढ़ा है. कुछ महीने पहले उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का भी ट्रीटमेंट किया था. काइरोप्रैक्टिक कई लोगों में काफी ज्यादा कारगर साबित होती है.

किन बीमारियों का करते हैं इलाज

डॉ रजनीश कांत बताते हैं कि कमर का नस दब जाने, पैरों में दर्द होने, झंझनाहट होने, सूनापन होने और सिर में दर्द होने की शिकायत के साथ ज्यादातर मरीज आ रहे हैं. वैसे लोगों में यह शिकायत ज्यादा दिख रही है जो 8-10 घंटे कुर्सी पर बैठ कर काम करते हैं. नेक पेन, बैक पेन ऐसे लोगों में आम बीमारी है. मोटे गद्दे पर सोने से और ऊंचा तकिया लेने से भी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब पेन कीलर हर दिन खाना पड़ता है. पेन कीलर का असर हमारी आंतों पर भी पड़ता है. डॉ रजनीश कांत का कहना है कि वह अपने मरीज को किसी तरह की दवा नहीं देते हैं.

सोने और बैठने की आदत में करें बदलाव

काइरोप्रैक्टिक इलाज के विशेषज्ञ डॉ रजनीश कांत बताते हैं कि स्पाइन को लगातार स्ट्रेट कर नहीं बैठें. एक पोस्चर में लगातार एक घंटे से ज्यादा नहीं बैठें. एक घंटे लगातार बैठ गए तो जरा सा चल लें. न हैवी न ज्यादा कड़ा गद्दा लें. ऊंचा तकिया नहीं लें. सात से आठ घंटे तक ऊंचे तकिए पर सोने से नेक पर काफी प्रेशर हो जाता है. वे सलाह देते हैं कि सोते समय तकिया नहीं लें तो ज्यादा अच्छा है. लेना ही चाहते हैं तो बह का कहना है कि लें. लांग ड्राइव में बीच में थोड़ा आराम लें. बैक सपोर्ट भी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें