15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime: बक्सर में 35 लाख के हेरोइन के साथ पुलिस ने एक को दबोचा, राजधानी पटना में खपाने की थी योजना

Bihar crime news: बक्सर एसपी ने 750 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मादक पदार्थ को पटना में खपाने की योजना थी. बता दें कि पटना में एक ग्राम हेरोइन कि कीमत लगभग 3 हजार रुपये है.

Bihar crime: बिहार के सीमावर्ती जिले नशे के कारोबर का बड़ा हब बनाता जा रहा है. हालांकि समय-समय पर पुलिस माफियाओं को गिरफ्तार कर रही है. बावजूद नशे के कारोबारियों का हौसला सातवें आसमान पर है. ताजा मामला बक्सर जिले का है. यहां जिला पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड से 750 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक जब्त होरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपये है.

एसपी ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि जिला पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने की है. एसपी ने बताया कि उनको मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड तस्करों के बारे में गुप्त इनपुट मिला था. सूचना मिलने के फौरन बाद टीम बनाकर जासो रोड इलाके में स्पेशल अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक लग्जरी वाहन से 750 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि फिलहाल वाहन चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी !, अब पियक्कड़ों को नहीं माफियाओं पर नकेल कसेगी बिहार सरकार

पटना में एक ग्राम हेरोइन की कीमत 3 हजार

एसपी ने बताया कि वाहन का इस्तेमाल मादक पदार्थ की तस्करी में किया गया था या फिर नहीं. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बक्सर में एक ग्राम हेरोइन की कीमत लगभग 2 हजार रुपये प्रति ग्राम है. जबकि पटना में इसकी कीमत लगभघ 3 से 5 हजार रुपये हो जाता है. इसी वजह से तस्कर बक्सर से हेरोइन को पटना समेत अन्य जिलों में चोरी-छिपे तस्करी करते हैं. एसपी ने बताया कि मादक और शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी! बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने बनाया ये खास प्लान

नहीं थम रहा नशे का कारोबार

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी है. बावजूद बिहार में नशे का काला कारोबार लगातार जारी है. खासकर सूबे के सीमावर्ती जिलों का हाल सबसे अधिक बुरा है. बक्सर कि बात करें तो यहां नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर, रेलवे स्टेशन रोड और किला मैदान में चोरी-छिपे मादक पदार्थों बेचा जाता है. बीते 20 फरवरी को ही यूपी-बिहार की सीमा कुचायकोट थाना क्षेत्र के के बलथरी चेक पोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 19 हजार आठ सौ प्रतिबंधित कफ सिरप को बरामद किया था. बरामद कफ सिरप की कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गयी थी. बताते चलें कि समय-समय पर पुलिस कार्रवाई तो कर रही है. बावजूद तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें