16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनोखी लव स्टोरी: महिला टीचर को अपनी ही स्टूडेंट से हुआ प्यार, पढ़िए होश उड़ा देने वाली ये पूरी Love Story

मीरा कुंतल भरतपुर जिले के डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात है. मीरा को जब अपने ही स्कूल की छात्रा कल्पना से प्यार हो गया.

Bharatpur love story महिला फिजिकल टीचर को अपनी ही स्टूडेंट से प्यार हो गया. इन दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी. मुलाकात के बाद इन दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई.अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जो कुछ महिला फिजिकल टीचर मीरा (teacher falls in love with student) ने किया उसकी चर्चा इन दिनों हर ओर हो रही है. दरअसल, यह प्रेम कहानी राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur News) की है. मीरा कुंतल भरतपुर जिले के डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात है. मीरा को जब अपने ही स्कूल की छात्रा कल्पना से प्यार हो गया.

इन दोनों के प्यार में सबसे बड़ी बाधा जेंडर था. मीरा ने इसके लिए पहल किया और जेंडर चेंज करवाने का फैसला किया. इसके बाद मीरा की 2019 से इसको लेकर सर्जरी शुरू हुई. ये वर्ष 2021 तक चली.जेंडर चेंज करवाने के बाद मीरा ने अपना नाम बदलकर आरव रख लिया.इन तीन वर्षों के दौरान कल्पना ने अपने प्यार का पूरा ख्याल रखा.दोनों ने परिवार की रजामंदी से 4 नवंबर को शादी रचा ली. महिला टीचर के प्यार में पागल कल्पना का कहना है कि ‘अगर मेरे पति जेंडर चेंज नहीं करवाते तो भी मैं इनके साथ शादी के लिए तैयार हो जाती.

आरव (मीरा) के पिता वीर सिंह का कहना है कि उनकी चार बेटियों में मीरा सबसे छोटी थी.बचपन से ही उसका स्वभाव अपनी अन्य बहनों से अलग था.खेल में उसे बहुत मन लगा करता था.आगे चलकर मीरा नेशनल लेवल की प्लेयर हो गई.वो हॉकी और क्रिकेट दोनों में हाथ आजमा चुकी है.फिलहाल नगला मोती विद्यालय में शारीरिक शिक्षक है.उनके उनको भरपूर प्यार देते हैं और परिवार के लोगों का भी उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त होता है.

इधर, आरव की प्रेमिका कल्पना भी कबड्डी की होनहार खिलाड़ी है.डीग के गांव नगला मोती की रहने वाली कल्पना ने 10वीं में पढ़ाई के दौरान कबड्डी कोच मीरा कुंतल (अब आरव) के निर्देशन में पहली बार राज्य स्तर पर कबड्डी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. इस प्रतियोगिता में कल्पना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.इतना ही नहीं,कक्षा 11वीं और 12वीं में भी कल्पना ने स्टेट लेवल पर खेला.बाद में ग्रेजुएशन के दौरान नेशनल लेवल पर 2021 में अपना दमखम दिखाया.कल्पना को अब जनवरी 2023 में इंटरनेशनल प्रो-कबड्डी में भाग लेने के लिए दुबई जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें