23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में फिर निकला विशाल अजगर, वन विभाग ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा

पलामू के चैनपुर प्रखंड के बांसडीह में बीते रात एक विशाल अजगर गांव में घुस गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के रेस्क्यू टीम को दी. वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने स्थल पर पहुंच कर अजगर को पकड़ लिया. बाद में उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया.

पलामू के चैनपुर प्रखंड के बांसडीह में बीते रात एक विशाल अजगर गांव में घुस गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के रेस्क्यू टीम को दी. वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने स्थल पर पहुंच कर अजगर को पकड़ लिया. बाद में उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया.

ग्रामीणों ने दिखाई सुझबुझ

बसडीहा स्कूल के पास अजगर को देखकर ग्रामीणों ने सुझबुझ दिखाते हुए इसके पास ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होने दिया. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. रेस्क्यू टीम जब अजगर को पकड़ लिया तो ग्रामीणों द्वारा अनुरोध किया गया कि इस अजगर को बगल के जंगल में छोड़ दिया जाए और रेस्क्यू टीम ने उसे उसी जंगल में छोड़ दिया.

Also Read: JPSC: मेडिकल अफसर नियुक्ति में 868 आवेदन रद्द, 640 योग्य पाये गये

रेस्क्यू टीम ने लोगो को जागरूक भी किया

रेस्क्यू टीम में शामिल रोहित कुमार और मनीष बक्शी ने ग्रामीणों को सांप एवं वन्य प्राणी के प्रति और जागरूक किया. श्री बक्शी ने बताया की ठंड शुरू हो गई है और इस लिए अजगर गरम स्थान की खोज में जंगलों से बाहर निकल जा रहे है, आसान शिकार की खोज में भी गांवों तक पहुंच जा रहे है. इस समय आवश्यक है की इन्हे देखकर लोग पैनिक न हों और वन विभाग को इसकी सूचना दे.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें