Bihar News: गोपालगंज से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब तस्करों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम जिस नाव का इस्तेमाल करती थी उसे शराब तस्करों ने जला दिया है. जादोपुर के खाप मकसूदपुर गांव में गंडक नदी में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात को बदमाशों ने पुलिस की नाव में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार, यहां पुलिस के पास कुल 3 नावें थी जिससे शराब माफियाओं पर नजर रखी जाती थी. खासकर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आने वाले सप्लायरों पर नकेल कसा जाता थाा.
मंगलवार को किसी अज्ञात ने इसे आग के हवाले कर दिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये काम शराब तस्करों ने ही किया है. ताकि पुलिस आसानी से शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर सके. हालाकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने में जुटी है कि इस घटना को किन तस्करों ने अंजाम दिया है.
Also Read: Sarkari Naukari: बिहार में 759 पदों पर होगी बहाली, स्वास्थ्य व विधि समेत इन विभागों में नयी पोस्ट बनी…
बता दें कि गंडक किनारे के दियारों में लगातार कार्रवाई की जाती रही है लेकिन शराब माफियाओं ने भी बेखौफ होकर अवैध धंधे को पसारा है. हाल में ही छापेमारी के दौरान अवैध शराब की दो भट्ठियों नष्ट किया गया था. वहीं शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी थी. शराब तस्कर भनक लगते ही मौके से फरार हो जाते हैं. शराब मामले में कार्रवाई के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाती है.
उधर गोपालगंज जिले के अंतर्गत जादोपुर थाना क्षेत्र में ही यूपी से गंडक नदी के रास्ते शराब आने की सूचना के बाद कार्रवाई की गयी. इस दौरान नदी में नाव की मदद से सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन संतुलन खोने के बाद पुलिस की नाव नदी में पलट गयी थी और एक एएसआइ की मौत हो गयी थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan