15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में डेंगू से पिछले 24 घंटे में 4 की मौत, महामारी की दस्तक

पश्चिम बंगाल में डेंगू अब महामारी का रूप लेता जा रहा है. पीड़ितों की बढ़ती संख्या के बीच इस बीमारी से मरने वाले लोगों की सूची भी लंबी होती जा रही है. डेंगू से पिछले 24 घंटे में चार लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं पिछले 10 दिनों में छह लोगों की जान चली गयी है.

पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue) अब महामारी का रूप लेता जा रहा है. पीड़ितों की बढ़ती संख्या के बीच इस बीमारी से मरने वाले लोगों की सूची भी लंबी होती जा रही है. डेंगू से पिछले 24 घंटे में चार लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं पिछले 10 दिनों में छह लोगों की जान चली गयी है. राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 82 हो गयी है. अब तक 51 हजार से अधिक लोग मच्छरजनित इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. कोलकाता नगर निगम मुख्यालय स्थिति मेयर कार्यालय के एक अस्थायी कर्मी भी डेंगू पॉजिटिव पाया गया है.

Also Read: बंगाल में 51 हजार के पार पहुंचा डेंगू का मामला, शुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिख की केंद्रीय टीम भेजने की मांग
24 घंटे में डेंगू के 348 नये मामले

राज्य में पिछले 24 घंटे में रक्त के 2,371 नमूने जांचे गये हैं. इनमें 348 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ सिद्धार्थ नियोगी ने यह जानकारी दी है. ज्ञात हो कि रविवार को 4,734 नमूने जांचे गये थे. इनमें 674 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. यानी रविवार की तुलना में कम नमूने जांचे गये हैं. इस वजह से डेंगू मरीजों की संख्या भी कम रही.

कोलकाता में 106 नंबर वार्ड की स्थिति बेहद खराब

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महानगर में सबसे खराब हालत 106 नंबर वार्ड की है. इस वार्ड में अब तक 400 से अधिक लोग डेंगू पॉजिटिव हुए है. वहीं करीब तीन लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वार्ड में स्थित खालों की सफाई ठीक तरह से नहीं हो पा रही है. वार्ड में कई जगहों पर खाली जमीन भी है. इस वजह से वार्ड के लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं.

Also Read: West Bengal: दिलीप घोष ने कहा- सभी आतंकवादी संगठनों का ठिकाना बनता जा रहा बंगाल
डेंगू से निबटने के लिए कोलकाता नगर निगम का मास्टर प्लान

डेंगू से निबटने के लिए कोलकाता नगर निगम मास्टर प्लान बनाने की योजना बना रहा है. अगले साल के लिए यह मास्टर प्लान बनेगा. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को शुभेंदु अधिकारी द्वारा भेजे गये पत्र को लेकर डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि डेंगू के मामले में कोलकाता की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर है. श्री घोष ने बताया कि बहूबाजार से भवानीपुर तक ड्रोन से इमारतों के छत की फोटो ली गयी थी. इनमें 350 जगहों पर मकान की छत पर स्थित पानी की टंकी में ढक्कन नहीं है. इस वजह से डेंगू फैल रहा है. कुछ लोगों की लापरवाही के कारण डेंगू फैल रहा है.

Also Read: West Bengal : शुभेंदु अधिकारी को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, DG के खिलाफ दायर अवमानना का मामला खारिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें