पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड कार्यालय में भाजपा की ओर से एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन महा गठबंधन की सरकार में व्याप्त कुशासन, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण धर्मांतरण, विकास विरोधी, खनन लूट आदि जनविरोधी नीतियों के नाम पर किया गया. भाजपा सरकार का लगातार विरोध इस तरह का प्रदर्शन करते हुए कर रही है. इसी के तहत बंदगांव प्रखंड कार्यालय में बंदगांव मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मछुआ के अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया.
विधायक भी प्रदर्शन में हुए शामिल
एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी, जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, जिला पूर्व उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे, कराईकेला मंडल अध्यक्ष कुश पूर्ति,एवं जिला मंत्री ललित नारायण ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे.
हेमंत सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी एवं नेता ने संबोधित भी की. जिसके बाद झारखंड की हेमंत सरकार नेतृत्व में महागठबंधन सरकार में व्याप्त कुशासन, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, धर्मांतरण विकास विरोधी, खनन लूट आदि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. इस अवसर पर भजापा नेता अनूप कुमार सिंह उर्फ टिलु सिंह, रामानुज शर्मा, अनिल बोदरा, अमरेश प्रधान, गणेश तांती,रामेश्वर मछुआ,कृष्णा मछुआ समेत काफी संख्या में भजापा कार्यकर्ता उपस्थित थे .