18.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कटिहार में BJP नेता की हत्या में PFI का हाथ? पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम, भाजपा करेगी चक्का जाम

Bihar Crime News: कटिहार में भाजपा नेता संजीव मिश्रा की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कटिहार आकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने इस मामले को PFI से भी अब जोड़ दिया है.

Bihar Crime News: कटिहार में भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य संजीव मिश्रा की हत्या मामला अब अधिक तूल पकड़ता दिख रहा है. बिहार भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस हत्याकांड को लेकर गंभीर है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के बाद अब विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है और सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. इस हत्याकांड में अब PFI की भी एंट्री हो चुकी है. सम्राट चौधरी ने इस हत्याकांड में पीएफआई के शामिल होने की आशंका जताई है.

पीएफआई पर आशंका

भाजपा नेता की हत्या मामला अब अधिक तूल पकड़ता दिख रहा है. सम्राट चौधरी मंगलवार को कटिहार पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के लोगों ने इस हत्यकांड को अंजाम दिया हो.

48 घंटे का अल्टीमेटम

सम्राट चौधरी ने कटिहार के इस हत्याकांड की तुलना पाकिस्तान और अफगानिस्तान में होने वाली घटना से की. वहीं सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 48 घंटे के अंदर हत्यारों को नहीं पकड़ा गया तो 11 नवंबर को कटिहार समेत पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा.

Also Read: Bihar: कटिहार में बॉडीगार्ड वापस लेते ही भाजपा नेता की कर दी हत्या, सीमांचल में मजबूत पकड़ रखते थे संजीव
तीन लोगों का लिया नाम

सम्राट चौधरी ने इस हत्याकांड में मो. मौलवी, लल्लू सहनी और शमीम अख्तर के नाम का भी जिक्र किया और कहा कि इनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई. कहा कि संजीव मिश्रा बीजेपी और आरएसएस के विचारधारा को लगातार कटिहार में फैलाने का काम कर रहे थे. इसलिए वो निशाने पर चढ़े.

सोमवार को की गयी हत्या

बता दें कि सोमवार की सुबह संजीव मिश्रा अपने घर के गेट पर खड़े थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी उनके करीब पहुंचे. संजीव मिश्रा जब तक कुछ समझ पाते, अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगते ही संजीव जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें