Delhi Weather : दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार चौथे दिन मंगलवार सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि इस बीच एक राहत की खबर ये आ रही है कि आज दिल्ली में बारिश की फुहार देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने मंगलवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जतायी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जो डाटा शेयर किया है, उसके अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री ज्यादा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे 348 था. आपको बता दें कि रविवार को एक्यूआई 339 था जो बढ़कर सोमवार को 354 हो गया था.
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना के साथ दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जतायी है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
Also Read: Weather News: कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, खराब मौसम के कारण किश्तवाड़ और रामबन में स्कूल बंद
स्काईमेट वेदर के अनुसार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दो तरह के मौसम के कारक जरूरी हैं. पहला भारी बारिश जो प्रदूषकों को धोने में मददगार साबित होती है. वहीं दूसरा मध्यम से तेज हवा जो आमतौर पर प्रदूषकों का बिखराव करतीं हैं और प्रदूषण से राहत देती है. हालांकि अगले एक या दो सप्ताह के दौरान इनमें से किसी भी मौसम की गतिविधि की उम्मीद नहीं नजर आ रही है.
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय से गुजर रहा है. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पाकिस्तान और पंजाब पर एक चक्रवाती परिसंचरण देखा जा सकता है. बताया गया है कि पूर्वी हवाएं चलती रहेंगी. इसलिए खेत में जलायी जा रही पराली की आग से निकलने वाला धुआं कम परेशान करेगा. हालांकि 9 नवंबर से एक बार फिर हवाएं अपनी दिशा बदल लगी जिससे प्रदूषण और बढ़ता नजर आएगा.
भाषा इनपुट के साथ