Bareilly News: बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैकैनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों रिश्तेदार बताए गए हैं, जो शादी समारोह से लौट रहे थे. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. दरअसल, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल गांव निवासी राजा (28 वर्ष) और नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईद जागीर निवासी शरीफ अहमद (32 वर्ष) बाइक से नवाबगंज में रिश्तेदार के एक शादी समारोह में गए थे.
शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोनों देर रात शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैकैनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद फोन से परिजनों को सूचना दी.
इलाज से पहले ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा हो गया. पुलिस बाइक में टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली