Bihar News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सोमवार की देर शाम पटना पहुंचे. राजेंद्र नगर स्थित विजय निकेतन में रात्रि विश्राम के बाद डॉ भागवत मंगलवार की सुबह बक्सर के लिए प्रस्थान करेंगे. सरसंघचालक आठ नवंबर को बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में भाग लेंगे. बक्सर में 7 से 15 नवंबर तक यह समागम आयोजित है.
अहिल्या धाम अहिरौली में चल रहे सनातन संस्कृति समागम सह अंतरराष्ट्रीय संत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के सरसंचालक मोहन भागवत सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वहां मौजूद रहेंगे. भगवान राम की प्रथम कर्मभूमि सिद्धाश्रम बक्सर का यह आयोज बेहद सुर्खियों में बना हुआ है. जगतगुरु रामभद्राचार्य जी इसमें श्रीरामकथा कहेंगे. वहीं जगत्गुरु अनन्ताचार्य जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा कही जाएगी.
बता दें कि अहिल्या धाम अहिरैली में सोमवार को सनात संस्कृति समागम का आगाज सोमवार को किया गया. इस मौके पर श्रीराम ज्योति छवि प्राकट्य देव दीपावली पर 14 लाख रंग-बिरंगे दीपों से श्रीराम कर्म भूमि प्रसंग का विश्व कीर्तिमान बनाया गया. इसी के साथ श्रीराम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम की ओर से आयोजित सनातन संस्कृति समागम का शुभारंभ हो गया.
Also Read: बिहार में शराब पीनेवालों को मिली राहत, जानें शराबबंदी को लेकर क्या है नीतीश सरकार का नया प्लान
केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने बताया कि नौ दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और 7 राज्यों के राज्यपालों ने सहमति दी है. इसके अलावा कई सांसद और केंद्रीय मंत्री समेत कई गणमान्य लोगों के आने की संभावना है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय संत सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत हैं. मंगलवार को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की आवाज का भी जलवा लोग सुनेंगे. कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
बक्सर को ऋृषि मुनियों की धरती के रूप में जाना जाता है जहां श्रीराम ने अहिल्या का उद्धार किया था. श्रीराम की विजय यात्रा का शुभारंभ बक्सर से ही हुआ था. ऐसी मान्यता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan