24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- सिख गुरुओं का एक अपना गौरवशाली इतिहास

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यकाल में जब धर्म संकट में था, उस कालखण्ड में जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपने उपदेशों से व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम के माध्मय से एक बड़े अभियान को अपने हाथों में लिया था, वह प्रकाशपुंज ही हैं जिन्हें हम गुरु नानक जी के नाम से स्मरण करते हैं.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सिख पंथ के संस्थापक गुरुनानक देव महाराज के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का एक अपना गौरवशाली इतिहास है. देश व धर्म के लिए बलिदान देने की अच्छी परम्परा आज भी एक इतिहास का निर्माण करती है, एक नई प्रेरणा प्रदान करती है, एक नई ऊर्जा समाज को उनसे प्राप्त होती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यकाल में जब धर्म संकट में था, उस कालखण्ड में जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपने उपदेशों से व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम के माध्मय से एक बड़े अभियान को अपने हाथों में लिया था, वह प्रकाशपुंज ही हैं जिन्हें हम गुरु नानक जी के नाम से स्मरण करते हैं.

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं के स्वर्णिम इतिहास का हम स्मरण करते हैं, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं, उनसे हम प्रेरणा प्राप्त करते हैं. हम उनका स्मरण इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनका जीवन देश व धर्म के लिए पूरी तरह समर्पित था और जो भी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश व धर्म के लिए अपने आप को समर्पित करेगा युगों-युगों तक उसका नाम इसी श्रद्धा व विश्वास के साथ लोग लेते रहेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि सामाजिक समरसता और लोक-कल्याण का संदेश देतीं गुरुनानक देव की शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए अनमोल निधि हैं. जगतगुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव के मौके पर पूरे देश और दुनिया में जहां कहीं भी भारतवंशी निवास कर रहे हैं, वे पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ इस आयोजन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस अवसर पर सभी को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें