Guru Nanak Jayanti 2022, Guru Nanak Dev Ji Quotes In Hindi, Gurpurab Wishes, Slogan, Quotes and Best Wishes on Gurpurab: इस वर्ष गुरुनानक जयंती 9 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को मनाई जा रही है. इस दिन को प्रकाश पर्व और गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है. गुरु नानक जयंती को सिख समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. गुरु नानक देव सिखों के पहले गुरु थे. जिन्हें सिख धर्म का प्रवर्तक भी माना जाता है. गुरु नानक देव जी की जयंती पर हम आपके लिए गुरु नानक देव जी के अमोल विचार, गुरु नानक देव जी के कोट्स, गुरु नानक देव के उपदेश आदि लेकर आये हैं
कोई भी ईश्वर को तर्क के माध्यम से समझ नहीं सकता, भले ही वह उम्र भर तर्क करे.
गुरु नानक जी
इस जग को जीतने के लिए अपनी कमियों और विकारों पर विजय पाना बहुत जरूरी है.
गुरु नानक जी
ईश्वर एक है और उसे पाने का तरीका भी एक है। यही सत्य है। वो रचनात्मक है और वो अनश्वर है. जिनमे कोई डर नहीं और जो द्वेष भाव से परे है। इसे गुरु की कृपा द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है.
गुरु नानक जी
सभी मनुष्य एक ही हैं न कोई हिन्दू और न कोई मुसलमान। सभी एक समान हैं.
गुरु नानक जी
केवल वही वाणी बोले, जो आपको सम्मान दिलाये.
गुरु नानक जी
जिस व्यक्ति को खुद पर विश्वास नहीं है वो कभी भी ईश्वर पर पूर्ण-रूप से विश्वास नहीं कर सकता
गुरु नानक जी
गुरु के द्वारा ही आपके जीवन में प्रकाश संभव है. गुरु उपकारक है. पूर्णशांति उनमे निहित है. गुरु ही तीनो लोकों में उजाला करने वाला प्रकाशपुंज है. और सच्चा शिष्य ही ज्ञान और शांति प्राप्त करता है.
गुरु नानक जी
अहंकार से ही मानवता का अंत होता है. अहंकार कभी नहीं करना चाहियें बल्कि हृदय में सेवा भाव रख जीवन बिताना चाहियें.
गुरु नानक जी
सांसारिक प्रेम की लौ जलाओ और उसकी राख की स्याही बनाओ, अपने हृदय को कलम बनाओ, अपनी बुद्धि को लेखक बनाओ और वह लिखो जिसकी कोई हद या अंत नहीं है.
गुरु नानक जी
ईश्वर की सीमायें और हदें संपूर्ण मानव जाति की सोच से परे हैं.
गुरु नानक जी
सत्य को जानना हर चीज से बड़ा है और उससे भी बड़ा है सच्चाई के साथ जीना.
गुरु नानक जी
जब आप किसी की मदद करते हैं तो ईश्वर आपकी मदद करता है. हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहो.
गुरु नानक जी
मैं न बच्चा हूँ, न जवान, न प्राचीन, और न ही मैं किसी जाति का हूं.
गुरु नानक जी
अपने जीवन में कभी ये न सोचे की यह असंभव है.
गुरु नानक जी
कर्म भूमि पर फल पाने के लिए कर्म सबको करना पड़ता है. ईश्वर तो सिर्फ लक़ीरें देते हैं पर रंग उनमे हमको भरना पड़ता है.
गुरु नानक जी