Shaheed Ramesh Singh Munda Jayanti: शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर 11 नवंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय खेल महोत्सव का आज सोमवार को उद्घाटन किया गया. रांची के बुंडू स्थित टीटीसी मैदान में विधायक विकास कुमार मुंडा ने खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके पिता शहीद रमेश सिंह मुंडा झारखंड के राजनेता थे. खेल के साथ-साथ विकास और राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी जयंती पर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
समापन समारोह में सम्मानित होंगे खिलाड़ी
आगामी 11 नवंबर को समापन समारोह के मौके पर सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. विधायक विकास कुमार मुंडा ने जानकारी दी कि समापन समारोह में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, दुमका विधायक बसंत सोरेन शामिल होंगे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, हर्षवर्धन शर्मा, मृत्युंजय महतो, पंचायत समिति सदस्य गिरीश मुंडा, पूर्व प्रमुख शिवनाथ मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कोलेश्वर मुंडा, खेल प्रभारी सजल कुंडू, जसपाल महतो, संतोष कुमार, प्रोफ़ेसर राजीव लोचन महतो, शिवलाल महतो, मोनू जायसवाल, अरविंद कुमार, बबलू कुंडू, बाला कोइरी, मुन्ना महतो, अड़की प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि प्रभारी मनोज मंडल, नेपाल दास, बुंडू प्रखंड प्रमुख फेकला गोझुं, रामकुमार बिछिया, तमाड़ प्रमुख अजय मुंडा, जिप सदस्य भवानी मुंडा, संवत मुंडा आदि मौजूद थे.
खेल महोत्सव से ग्रामीण खिलाड़ियों को मौका
विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि खेल महोत्सव से खेल प्रतिभाओं को मौका मिलता है. ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. खेल और संस्कृति यहां के लोगों की रग-रग में है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों को सरकार रोजगार के अवसर देने के लिए काम करेगी.
रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची