Kaimur में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिंलेंडर में आग लग गयी. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव में हुई है. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब घर में खाना बनाया जा रहा था. अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा. इससे एक बार में ही तेज आग लग गयी. घटना में मां बेटी समेत चार लोग झुलस गए हैं. इसमें से तीन एक ही परिवार के लोग हैं. जबकि एक व्यक्ति आग लगने के बाद बचाने में झुलस गया. सभी का इलाज मोहनिया के एक निजी क्लीनिक चल रहा है.
ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना गांव के निवासी बजरंगी गोसाई के घर में हुई है. इसमें उसकी छह माह की बच्ची भी झुलस गयी है. इसके साथ ही, उसकी बड़ी बेटी पूजा कुमारी (24), पार्वती देवी (40) और सभी को बचाने में पहुंचे पड़ोसी कामेश्वर शाह के पुत्र आलोक (40) घायल हुए हैं. गांव के लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाा गया. इसके साथ ही, पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारण की जांच कर रही है.
घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर
झुलसे लोगों का इलाज कर रहे डॉ दिनेश्वर सिंह ने बताया कि घटना में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इसमें दो लोग बुरी तरह से झुलसे हैं. हालांकि, सभी खतरे से बाहर हैं. गांव के लोगों ने बताया कि गैस से आग लगने के कारण गांव के दूसरे लोगों भी रसोई गैस का इस्तेमाल करने से कतरा रहे हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पहले देखते हुए लग रहा है कि घर में आग रसोई गैस के रिसाव के कारण लगी है. मगर, पुलिस हर एंगिल से मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही, कुछ कहा जा सकेगा.