Gaya news: बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कांस्टेबल की पहचान 21 वर्षीय अंशु कुमारी के रूप में हुई है. जो कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. महिला कर्मी द्वारा आत्महत्या की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही अंशु कुमारी पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. उसकी ड्यूटी 112 गश्ती वाहन पर था. आज सोमवार की सुबह जब वह ड्यूटी पर काफी देर तक नहीं आयी तो, पुलिस कर्मी उसके आवास पर पहुंचे. जहां काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज देने पर भी अंशु ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने खिड़की से झांक कर देखा, अंशु को शव फांसी के फंदे से लटकता मिला.
इधर, मामले कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर सिटी डीएसपी पीएन साहू ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने कहा कि कल देर रात्रि अंशु कुमारी ड्यूटी कर वापस अपने कमरे पर लौट गई थी. फिर दरवाजा बंद कर सो गईं. लेकिन अहले सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की से झांक कर देखा गया, तो शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया था. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि हर बिंदू की सघनता से पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.