Imran Khan: ‘पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अभिनय में शाहरुख खान और सलमान खान से बहुत बेहतर हैं,’ ये बयान एक अनुभवी पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान का है. बता दें कि बीते गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें इमरान को दाहिने पैर में गोली लग गई थी. पाक के पूर्व पीएम ने इस घटना को हत्या का प्रयास बताया था. इसी पर इमरान खान ने अपना बयान देते हुए इस घटना पर शोक जताया है.
लेकिन मौलाना फजलुर रहमान ने पूर्व प्रधानमंत्री के घायल होने पर संदेह जताया. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि इमरान खान ने अभिनय कौशल में बॉलीवुड सितारों शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे वजीराबाद कांड के बारे में सुनकर इमरान खान से सहानुभूति हुई थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह एक ड्रामा था.
इमरान खान की चोटों के बारे में भ्रम व्यक्त करते हुए नेता ने पूछा कि यह कैसे संभव है कि एक गोली टुकड़े-टुकड़े हो गई? हमने बम के टुकड़े के बारे में सुना है, लेकिन गोली के बारे में नहीं. आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अंधे लोगों ने इमरान खान के झूठ को स्वीकार कर लिया है. जब हमने पूर्व पीएम पर हमले के बारे में सुना तो हमने गोलीबारी की घटना की भी निंदा की. हमने बम के टुकड़े तो सुने हैं लेकिन पहली बार गोलियों के टुकड़ों के बारे में सुना है.
Also Read: Taliban: तालिबान ने किया बड़ा खुलासा, बताया कहां दफन किया गया मुल्ला उमर और कब हुई उसकी मौत?
उन्होंने आगे कहा, “गोली से लगी चोटों के लिए उनका इलाज कैंसर अस्पताल में क्यों किया जा रहा है.” इमरान खान ने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल में गोली लगने से घायल होने के लिए सर्जरी की. आगे उन्होंने डॉक्टरों पर भी आरोप लगाते हुए मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि डॉक्टरों के बयानों में विरोधाभास है.