Gorakhpur News: कुशीनगर में रविवार की रात ट्रैक्टर ट्राली पर स्थापित मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट हो जाने से एक छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है, चार लोग अपना प्राथमिक उपचार करने के बाद घर वापस चले गए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली के मनिकौरा गांव का है.
कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनिकौर गांव निवासी मनी शनिवार को मोबाइल आटा चक्की खरीद कर लाया था. रविवार की रात वह गांव के बाहर सड़क किनारे उसका ट्रायल कर रहा था, तभी तेज आवाज के साथ आटा चक्की फट गई, जिसकी चपेट में वहां खड़े लोग आ गए.
इनमें एक छह वर्षीय मासूम टुनटुन पुत्र तूफानी भी था, जिसको आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आटा चक्की फटने से वहां पांच अन्य लोग भी घायल हो गए, जिसमें एक ही हालत नाजुक है. बाकी चार लोग अपना प्राथमिक उपचार करने के बाद घर चले गए.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एस वर्मा के अनुसार देर रात में जिला अस्पताल में एक घायल बच्चे को लेकर कुछ लोग आए थे, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया की उसकी आगे की औपचारिकता पूरी की जा रही थी. लेकिन, मृत बच्चे के परिवार वाले उसे जबरदस्ती लेकर चले गए, जिसकी सूचना पुलिस और उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर