टाटानगर में नागालैंड की महिला को गिरफ्तार किया गया है. वह इस रास्ते चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी. उस महिला के पास से 28 विभिन्न प्रतिबंधित प्रजाति के सांप और बड़े आकार के मकड़े बरामद किए गए हैं. प्रतिबंधित सांपों में सफेद और पीला अजगर भी शामिल है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटानगर के रास्ते चलने वाली किसी ट्रेन से पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है. महिला के पकड़ाने से प्रतिबंधित जीव जंतुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
अलग-अलग डिब्बों में बंद मिले जीव
मिली जानकारी के अनुसार महिला को आरपीएफ खड्गपुर से ही रेकी कर रही थी. इसके बाद टाटानगर में उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला के पास से पीला व सफेद अजगर, छोटा कोबरा सांप, हरी छिपकली, काली गिरगिट व अन्य जंगली जीव बरामद किये गये हैं. ये सभी जीव अलग-अलग डिब्बों में बंद थे. आरपीएफ ने वन विभाग को सभी जीवों को सौंप दिया है.
Also Read: CM हेमंत सोरेन के वकील ने केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा – राज्यपाल को न दें दूसरा मंतव्य
ऐसे पकड़ में आयी महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ मुख्यालय ने सांपों की तस्करी की सूचना सभी डिवीजनों को दी गयी थी. लेकिन आरपीएफ की टीम महिला को घाटशिला में उतार नहीं सकी. इसके बाद ट्रेन टाटानगर पहुंची. जहां प्लेटफार्म नंबर 2–3 में हुए पूछताछ में महिला ने बताया कि वह ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में थी. सांपों को दूसरे ट्रेन से नागालैंड से लेकर आयी थी. वह नागालैंड से डिब्रूगढ़ पहुंची. वहां से हावड़ा तथा हावड़ा से टाटानगर पहुंची. यहां से दिल्ली जाने की तैयारी कर रही थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है कारोबार
मालूम हो कि इन जीवों के जहर का दवा कंपनियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार होता है. वैध तरीके उक्त काराबोर भारत सरकार के अधिकृत एजेंसी के माध्यम से करने का नियम है, लेकिन कई गिरोह अवैध रूप से यह धंधा करते हैं. गिरोह एक प्लान के तहत सांपों के लाने-ले जाने में महिला सदस्यों का इस्तेमाल करते हैं.